Bageshwar dham: धाम पर 151 कन्याओ की जारी की सूची, इन बेटियों की शादी होंगी

Bageshwar dham: धाम पर 151 कन्याओ की जारी की सूची, इन बेटियों की शादी होंगी, शास्त्री जी ने कहा हैं कि इस बार धाम पर 151 कन्याओ का विवाह संपन्न किया जायेगा, जो बेटियां दीन हीन हैं, असहाय हैं, उनकी शादी बागेश्वर धाम करवाएगा, धाम पर 4 सालो से विवाह कि प्रक्रिया चालू हैं, साथ में इस बार मोटरसाइकिल भी दी जाएगी, मात्रपितृहीन बेटियों का विवाह बागेश्वर धाम से होगा,

2 व 3 मार्च को दिव्य दरवार भी लगेगा, बागेश्वर धाम शिष्य मण्डलो ने ये जानकारी हासिल कि है, सरपंच, ग्राम पंचायत, घर घर जाकर जानकारी जुटाई हैं, 1 माह में 21,000 किलोमीटर कि यात्रा करके इस जानकारी को जुटाया गया हैं,

बागेश्वर धाम पर अपनी बेटी का विवाह कैसे करवाए

अगर आप भी अपने बेटी का विवाह बागेश्वर धाम से करवाना चाहते हैं तो इसके लिए एक बार आपको बागेश्वर धाम पर जाकर संपर्क करने कि जरूरत हैं या नजदीकी शिष्य मण्डल से बात करनी जरूरी हैं, बागेश्वर धाम पर सिर्फ उन्हीं बेटियों का विवाह होता है जिनके परिवार की आय बहुत कम होती है या उनकी स्थिति बहुत ही ज्यादा दीनहीन होती है उन्ही बेटियों का विवाह किया जाता है, बागेश्वर धाम की जो टीम (शिष्य मण्डल) है वह सारी जानकारी जुटाटी है उसके बाद यह तय करती है कि आपकी बेटी का विवाह होगा या नहीं,

बागेश्वर धाम का शिष्य मंडल घर-घर जाता है और उनकी स्थिति को देखता है, आय को दिखता है, सरपंच से बात करता है और उसके बाद फॉर्म भरना पड़ता है और आपके घर के चूल्हे को भी देखा जाता है उसके बाद ही तय होता है कि आपकी बेटी का विवाह होगा या नहीं,

जिसके पिताजी नहीं हैं, या है तो विकलांग हैं, ऐसे बेटिओं का विवाह धाम से होता हैं, जो बिलकुल ही दीनहीन है, परिक्षण होने के बाद ही विवाह तय होता हैं, धाम पर कोई बिचौलिया नहीं हैं, कोई सेटिंग कराकर कोई विवाह नहीं करवा सकता हैं, पात्र व्यक्ति ही विवाह करवा सकता हैं.

बागेश्वर धाम से होने वाली बेटियों कि List जिले

स्तिथिबेटियाँजिले अनुसार
विकलांग10 बेटियांछतरपुर – 75
अनाथ25 बेटियांदमोह – 7
पिता नहीं59 बेटियांमहोबा up – 7
माँ नहीं10 बेटियांसागर – 4
अति गरीब48 बेटियांसतना – 4
पन्ना – 14
टीकमगढ़ – 10
झाँसी – 7
बिहार – 2 आदि आदि आदि.. (20)
Bageshwar dham

इसे पढ़े – Dheerendra Shastri: शास्त्री जी ने कहा हम अपनी लव मैरिज के बारे मंच से बतायेगे

Bageshwar dham