Credit Card लेने से पहले जाने ये सबसे महत्वपूर्ण बात वरना भरना पड़ सकता बैंक को जुर्माना

Credit Card लेने से पहले जाने ये सबसे महत्वपूर्ण बात वरना भरना पड़ सकता बैंक को जुर्माना, दोस्तों Credit card के बारे मे हल्की जानकारी तो हम सभी जानते है लेकिन कि Credit Cards पर ऑफर्स मिलते है, लेकिन Credit Card मे बहुत सारी बुरी बातें भी है जोकि यूजर के साथ धोका या अधिक पैसा देना पड़ सकता है,

Highlight

  • Credit Card मे Settlement कि समस्या,
  • बिल जनरेट होने पर Settlement होने कि समस्याए,
  • Credit card कि सबसे महत्वपूर्ण जानकारी,
  • Credit Card transaction देर से Transaction history मे show होना,
  • Credit Card का बिल जनरेट हो चूका लेकिन Refund नहीं आया अब क्या करें ?
  • मेरे Credit मे Refund नहीं आया, नहीं दिख रहा है ?
  • क्या Credit card मे एक्स्ट्रा पैसा डालकार Transaction कर सकते है ?

Credit Card Approve कराने के तो कई तरिके से अनपढ़, गवार भी Credit Card को ले लेगा, लेकिन बात आती है Credit Card को सँभालने कि तो Credit card को नया कस्टमर नहीं संभाल पाता है,

लेकिन वो गलत तरिके से लेनदेन कर फस जाता है, क्योंकि Credit Card का सेटेलमेंट होने मे बहुत समय लगता है जिससे कई बार जरूरत से ज्यादा पैसा भरना पड़ता है बिल जनरेट होने के बाद,

Credit Card लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Credit Card लेने से पहले आपको total लिमिट का 40% से ज्यादा का लेनदेन नहीं करना है, वरना सिबिल Score ख़राब हो जायेगा,
  • Credit card लेने से पहले Card कि बिलिंग Date जरूर पता करे,
  • Credit card का बिल जनरेट होने से 5 दिन पहले से कोई Transaction ना करे, (जैसे अगर आपके card का बिल हर महीने 25 तारीख को बिल जनरेट होता है तो 20 तारीख के बाद कोई लेनदेन ना करे,
  • Credit Card से Transaction करने पर ये बात याद रखे कि Transaction करने के बाद 5 दिनों तक उसका Settlement होगा, (कम से कम 3 से 6 दिन लग सकते है)
  • Credit card किसी भी दोस्त, रिश्तेदार, किसी को भी ना दे,
  • Credit card का बिल जनरेट होने के बाद ही उसका पेमेंट करे,

इन बातो को आपको ध्यान मे रखना पड़ेगा अगर आपके पास Credit Card है तो, क्योंकि ये सबसे महत्वपूर्ण बातें जिससे आपका Credit card का लेनदेन ठीक से हो और ठीक से आपके card का बिल जनरेट हो,

Credit Card
Credit Card

Credit Card Transaction Not Showing in History

Credit Card से Transaction करने के लगभग 3 से 6 दिनों का समय लग सकता है, उसके बाद ही History मे दिखता है, क्योंकि इसके सेटलमेंट मे समय लगता है, ऐसे मे अगर अगर Card पर रिफंड आता है तो उसका सेटलमेंट होने मे भी समय लगता है,

इसीलिए कहते है Card बिल जनरेट होने से 5 दिन पहले पहले Credit card से कोई लेनदेन ना करे, उदाहरण के तौर पर आपके credit card का बिल हर महीने कि 25 तारीख को जनरेट होता और आपके 23 तारीख को Card से ट्रांसक्शन करके आपने प्रोडक्ट को Return कर दिया और आपका रिफंड आपके Credit card मे भेज दिया गया तो इस स्तिथि मे अब 25 तारीख को आपका बिल जनरेट हो जायेगा, लेकिन जो transaction आपने किया है और जो रिफंड आपके card मे किया गया वो नहीं आया, वो रिफंड आपके card मे नहीं दिख रहा है तो बिल जनरेट होने के बाद आपको पूरा बिल भरना पड़ेगा जो भी आपने Transaction किया है, फिर आने वाले अंगले महीने के बिल मे आपका पैसे को आपके खाते मे भेजा जा सकता है या आपको स्वयं को card मे अपना पैसा भेजना पड़ेगा,

इसलिए कहते है कि बिल जनरेट होने के 5-6 पहले से कोई लेनदेन ना करे ताकि Credit card सँभालने मे कोई समस्या ना हो, वरना Card को सँभालने मे आपको कई उलझने हो सकती है,

Credit card मे Transaction का सेटलमेंट लेट होता है, इसलिए अपने card का बिल जनरेट कि Date बदलवाकर 1 तारीख रखे ताकि आपके card का बिल हर महीने कि 1 तारीख को बिल बने और पूरा महीना आपको Card से transaction करने का समय मिले,  जिससे आपके कार्ड्स को सेटेलमेंट करने का समय मिले.

इन बातो का Credit card लेने से पहले जरूर ध्यान रखे वरना आपको अधिक पैसा Credit card मे भरना पड़ेगा, और फिर ज़ब आप Card से अपना पैसा निकलोगे तो आपको चार्ज देना पड़ेगा,

मेने Credit card से Transaction कर दिया है लेकिन History मे नहीं दिख रहा ?

कई बार Credit card से Transaction करने पर कई दिनों (5) तक Credit card कि Transaction history मे नहीं दिखता है, उसके लिए आपको 4-5 दिन का इंतज़ार करने कि जरूरत है ताकि Card का सेटलमेंट हो सके, कुछ दिनों बाद Transaction दिखने लगेगा और उसी date का दिखेगा जिस date पर आपने transaction किया था, Date भी वही रहेगी जिस दिन आपके लेनदेन किया था, बस History मे दिखने मे समय लगता है.

Credit Card

मेरे Credit मे Refund नहीं आया, नहीं दिख रहा है ?

Credit card मे refund तुरंत ही आ जाता है, लेकिन Credit card मे सेटलमेंट होने मे समय लगता है, कोई सामान amazon या flipkart से लेने के बाद और प्रोडक्ट को Return करने के बाद Refund आने मे 5-6 दिन लग जाते है, हलाकि आपका Refund तुरंत ही आ जाता है, लेकिन सेटेलमेंट मे समय लगता है, बस घबराये नहीं 4 दिन का इंतज़ार करे.

Credit Card का बिल जनरेट हो चूका लेकिन Refund नहीं आया अब क्या करें ?

दोस्तों कई बार होता है ज़ब हमारे credit card मे नहीं है और Credit card का बिल जनरेट हो जाता है, अब क्या हमें Refund का भी पेमेंट करना चाहिए या नहीं, तो मे आपको बता दू कि आपका Refund उसी Date मे आ जाता है ज़ब Flipkart या Amazon Refund Initiate करते है, लेकिन history मे दिखा नहीं देता है,

इसलिए आपको Refund का Credit card के लिए Pay करने कि जरूरत नहीं है, अगर आपको डर लग रहा है कि कहीं सिबिल ख़राब ना हो तो आप कर सकते है बाद आपको card से पैसा अकाउंट मे भेज सकते है, लेकिन ज़ब refund आएगा तब वही date दिखेगी ज़ब आपने प्रोडक्ट कैंसिल किया था, सारा खेल सेटलमेंट का है, हर एक credit card मे transaction करने के बाद सेटेलमेंट होने मे समय लगता है,

तो बिल जनरेट होने के बाद भी आपको पेमेंट करने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि वैसे भी बिल जनरेट होने के बाद भी 15 से 45 दिन का समय मिलता है पैसे चुकाने को, लेकिन इतने दिनों मे आपका Refund आ जायेगा, इसलिए Refund Flipkart या amazon से भेज दिया गया है तो बिल जनरेट के बाद पेमेंट ना करे कोई समस्या नहीं है, 4 दिन मे रिफंड आ जायेगा, और आपको बिल पेमेंट करने के लिए बहुत समय मिलता है.

इसे भी पड़े – HDFC Credit Card: अब सबको मिलेगा HDFC का Credit कार्ड 100% Approval घर बैठे

क्या Credit card मे एक्स्ट्रा पैसा डालकार Transaction कर सकते है ?

दोस्तों अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम है और आप उसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अधिक का लेनदेन करना चाहते हैं तो आप Card मे पैसा डालकर लेनदेन कर सकते है, लेकिन ये बैंक पर निर्भर करता है कि Credit card कि लिमिट से ज्यादा का लेनदेन कर पाए,

इसलिए लिए आपको Over Limit Facility कि सेवा लेनी पड़ेगी, बैंक के कस्टमर के माध्यम से भी जानकारी ले सकते है, अलग अलग बैंको मे अलग सिस्टम है, कुछ बैको के क्रेडिट कार्ड पर आप पैसे डालकर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड में पैसे डालकर ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते.

निष्कर्ष

 दोस्तों अगर आपके पास में किसी भी बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड है तो ध्यान से लेनदेन करें और ध्यान से अपने बिल को चुकाये, क्योंकि हो सकता है कि फिर बाद में आपको ज्यादा पैसा भरना पड़े और अपने बिल जनरेट होने के 5 दिन पहले से कोई ट्रांजैक्शन ना करें ताकि आपका बिल जो जरूरी है सिर्फ वही ट्रांजैक्शन आपको Pay करना पड़े बिल जनरेट होने के बाद, अपने क्रेडिट कार्ड को ध्यान से मैनेज करने की जरूरत है, फिर बाद बैंक तरह तरह के चार्जेज आप पर लगाती है और पैसा निकलवाती है, इसलिए अवेयर रहे और card को ठीक से मैनेज करे.

इसे पड़े – घर बैठे आसानी से करें UPI से Sbi Credit Card लिंक

Faq

  • मेरे Credit Card का Refund नहीं आया क्या करू ?

    Credit card का Refund तुरंत ही Credit Card मे आ जाता है लेकिन History मे Show नहीं होता है, History मे 3-5 बाद देखे आपका Refund आ जायेगा, सेटलमेंट मे समय लगता है.

  • मेरे Credit Card का बिल जनरेट हो गया लेकिन Refund नहीं आया क्या करू ?

    अगर Credit Card बिल जनरेट हो jaaye और refund ना आये तो आपको बिल भरने कि जरूरत नहीं है, बिल भरने कि आखिरी date से पहले आपका Refund आ जायेगा, हलाकि Refund तुरंत ही आ जाता है लेकिन History मे और सेटलमेंट mमे समय लगता है.

  • मेरे Credit card कि limit 15 हज़ार मे 30 हज़ार का सामान कैसे खरीदू ?

    अगर आपके credit card कि limit 15 हज़ार तो आप अपने credit card मे 15 हज़ार और डाल दीजिये और transaction कर दीजिये, लेकिन इससे आपका सिबिल ख़राब हो सकता है, उससे पहले अपने Card कि जो limit उपयोग कि है उसको और चूका दीजिये, card से पेमेंट भी हो गई और Card कि limit भी खत्म नहीं हुई, और सिबिल भी ख़राब नन्ही हुआ.

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *