Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: 19 October तक आएगी Pm किसान सम्मान निधि कि किस्त के बारे हम बात करेंगे, हालांकि आपने देखा होगा कि बहुत सारी Websites के ऊपर देखा होगा कि किस्त आ गई है, लेकिन अभी तक किस्त नहीं आईं है, हालांकि वह किस्त सितम्बर माह मे आने वाली थी, लेकिन वह अभी तक नहीं आईं है,
सितम्बर मे जो किस्त आने वाली थी वह इसलिए नहीं आईं है क्योंकि EKYC के माध्यम से सत्यापन (Verification) चल रहा है, जब तक EKYC का सत्यपन चलेगा तब तक किस्त नहीं आएगी, हालांकि आपको मालुम है कि 2 बार इस किस्त कि Date भी बड़ाई गई है, इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि EKYC जल्द से जल्द कराये.
Contents
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: कब तक आएगी Pm किसान कि 12वी किस्त
दोस्तों जो Pm किसान सम्मान निधि कि 12वी किस्त आना है, उसकी Date सामने आ चुकी है, Pm किसान सम्मान निधि कि 12वी किस्त 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक आ जाएगी, सरकार का कहना ये है कि दीपावली से पहले हम 12वी किस्त जारी कर देंगे, अब ये दिनांक फिक्स हो चुकी है,
आपकी किस्त 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आ सकती है, लेकिन उससे पहले मे आपको बता दू कि आप जल्द से जल्द EKYC update कराये,
दोस्तों एक और नई Update ये आ रही है कि जिनकी पिछली किस्त नहीं आईं थी, जिनकी किस्त Pending थी, अब उनका पैसा/किस्त भी इस बार जारी कर दीं जाएगी,
Pm kisan samman nidhi | 17 october 2022 |
Scheme | Pm kisan |
installment | 12th |
12th installment date | 17-20 october 2022 |
check | here |
Sbi Asha Scholarship 2022 : Sbi दें रहा है 15000 कि Scholarship जानिये फॉर्म कैसे भरना है
RBI ने 4 NBFCs का Certificate रद्द कर दिया
जिनकी E-kyc नहीं हुई थी, और उनकी किस्त नहीं आ पाई थी अब उनकी भी किस्त आ जाएगी, जिन्हके फिंगर नहीं आ रहे थे तो उनकी किस्त नहीं आ पाई थी, अब वो भी OTP के द्वारा EKYC कर सकते है.
सरकार ने इस बार एक और नई चीज जोड़ी है जिससे जो भी अपात्र लोग है उनको Portal से हटा दिया जायेगा, जो व्यक्ति अपात्र थे वो भी योजना का लाभ लें रहे थे लेकिन अब सरकार ने उनको हटा दिया है,

अच्छी खबर ये है कि जो भी नई किस्त है वो 17 से 20 अक्टूबर के बीच आ जाएगी, और जिनकी पुरानी किस्त नहीं आईं है वो भी आ जाएगी, हालांकि कुछ लोगो के Acc. मे FTO दिखा रहा है लेकिन राशि नहीं आईं है लेकिम अब वो भी बहुत जल्द आ जाएगी.
Pm Kisan Samman Nidhi: किस bank खाते मे आएगी 12वी किस्त
दोस्तों ये जो 12वी किस्त आने वाली है वो आधार based होने वाली है मतलब आपका आधार card जिस भी bank खाते से जुडा होगा उसी bank खाते mमे ये किस्त आएगी, अपने bank खाते से आधार card को लिंक करवाए.
निष्कर्ष
दोस्तों Pm किसान सम्मान निधि योजना Pm द्वारा चलाई जा रही है, जिसकी 12वी जोकि सितम्बर मे किस्त आनी थी लेकिन कुछ कारणों से नहीं आईं है, लेकिन अब 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ये किस्त जरूर आ जाएगी, तो कृपया 17 अक्टूबर तक इंतज़ार करें किस्त के लिए.
Pm Kisan Samman Nidhi: 17 October तक आएगी Pm किसान सम्मान निधि कि 12वी किस्त [NEW UPDATE]
किस bank खाते मे आएगी 12वी किस्त
12वी किस्त आने वाली है वो आधार based होने वाली है मतलब आपका आधार card जिस भी bank खाते से जुडा होगा उसी bank खाते mमे ये किस्त आएगी.