Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme 2023

Emka News
6 Min Read
assam swanirbhar nari atmanirbhar scheme
emka news whatsapp group

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme: असम सरकार के द्वारा  असम स्वानिर्भर नारी -आत्मनिर्भर असम योजना  शुभारंभ किया गया है इसके माध्यम से असम के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के महिलाओं को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी,

inline single

ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके और इसके द्वारा अपनी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त भी किया जाएगा  इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा के द्वारा राज्य में  स्वानिर्भर नारी आत्मनिर्भर योजना  का शुभारम किया गया है इसके माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के महिलाओं को सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से मजबूत और साक्षात किया जाएगा इसके द्वारा उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे हम आपको बता दें की योजना के माध्यम से राज्य के चार लाख परिवारों के महिलाओं को नौकरी दिलाने में सरकार उनकी मदद करेगी

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme: मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम को महात्मा गांधी के राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सृजन अधिनियम के द्वारा राज्य में लागू किया जाएगा इसमें विभिन्न राज्य विभागों के मिशनों की योजनाओं को सम्मिलित किया गया है इसके अंतर्गत कई प्रकार की योजना जो असम सरकार के द्वारा संचालित कह रहा है जैसे जैसी योजनाएँ; असम राज्य का ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, पर्यावरण और वन, हथकरघा और वस्त्र, संस्कृति, पशुपालन, पशु चिकित्सा शामिल किया गया है इसके माध्यम से उन्हें सरकार रोजगार भी उपलब्ध करवाएगी ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके

inline single

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme योजना का उद्देश्य 

असम स्वनिर्भर नारी आत्मनिर्भर योजना का प्रमुख उपदेश राज्य की आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की महिलाओं को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है ताकि उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि असम में ऐसी कई महिला है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हैं ऐसे में उनका सामाजिक आर्थिक उत्थान करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य में  असम स्वानिर्भर नारी आत्मनिर्भर का शुभारंभ किया गया है,

ताकि उनके जीवन स्तर को मजबूत किया जा सके पहले चरण में चार लाख परिवार के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा इसके अलावा योजना के द्वारा सरकार सामुदायिकसंपत्ति बनाने की दिशा में भी तेजी के साथ काम करेगी ताकि महिलाओं के बिगड़ी हुई स्थिति को संतुलित और उसमें सुधार लाया जा सके

inline single

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme

  •  योजना के द्वारा महिलाओं को  वित्तीय रूप से मजबूत किया जाएगा
  • सरकार के द्वारा योजना के माध्यम  3.72 लाख से अधिक स्थाई व्यक्तिगत एवं 822 सामुदायिक परिसंपत्तियों बनाए जाएंगे
  • इस योजना को मनरेगा योजना के साथ भी लिंक किया जाएगा ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके
  • योजना के अंतर्गत कई प्रकार की योजनाएं शामिल की गई है जैसे आजीविका मिशन, कृषि और बागवानी, मत्स्य पालन, पर्यावरण और वन, हथकरघा और कपड़ा, रेशम उत्पादन, पशु चिकित्सा और पशुपालन से जुड़ी हुई योजनाओं को शामिल किया जाएगा और उसके माध्यम से रोजगार भी प्रदान किया जाएगा
  • प्रथम चरण में 4 lack परिवारों को योजना  लाभ पहुंचाया जाएगा
  • सरकार के द्वारा योजना के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायत को  पुरस्कार दिया जाएगा ताकि सरकारी योजना की पहुंच गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंच 
  • महिलाओं की स्थिति को योजना के माध्यम से सुधर जाएगा

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme लाभ देने की योग्यता

  • आवेदक असम का स्थायी निवासी होना चाहिए
  •  महिला होनी चाहिए( आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के) 

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme लाभ देने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • पहचान प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण
  • भू अभिलेख

Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे किसके लिए कोई भी आधिकारिक वेबसाइट अभी तक जारी नहीं की गई है कोई वेबसाइट जारी होती है हम आपको इसके बारे में सूचना प्रदान करेंगे और साथ में बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना में आवेदन कर सकते हैं तब तक आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं और जैसे ही जानकारी आएगी इसकी अधिसूचना आपको हम तुरंत देंगे

e-bhoomi Portal Haryana 2023: e-Bhoomi रजिस्ट्रेशन व लॉगिन, लाभ, पात्रता देखे

inline single

Chhattisgarh Kisan Karj Mafi List 2023 | [लिस्ट] छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment