Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये | Create Upi pin in Paytm Through Aadhar Card 2023

Emka News
4 Min Read
Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये

Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये | Create Upi pin in Paytm Through Aadhar Card, aadhar upi pin create, बिना atm के upi pin कैसे बनाये, aadhar से upi pin, बिना atm के paytm कैसे चलाये, बिना debit card paytm use, paytm कैसे चलाये बिना debit card के, aadhar card upi कैसे बनाये, aadhar card से paytm कैसे चलाये.

inline single

दोस्तों paytm के अंदर अब aadhar card upi pin बनाने का फीचर आ गया है, और अब आप बिना Atm या debit card के paytm से transaction कर सकते हों,

क्या आप paytm मे aadhar card से upi बनना चाहते हो, बिल्कुल सही जगह पर आये हो,

इस पोस्ट को अगर आप ठीक से पड़ोगे अंत तक तो आपको पता चल जायेगा कि paytm मे aadhar card से upi pin कैसे बनाना है,

inline single

इस पोस्ट को रिसर्च करने के बाद लिखा जा रहा है, हम आपको भरोशा दिलाते है कि आपको पूरी जानकारी अंत तक समझ आ जाएगी, आइये जानते है कि paytm मे बिना atm या debit card के upi pin कैसे बनाना है,

Aadhar Upi Pin FeaturePaytm
Date20 जनवरी 2023
FeatureAadhar card UPI Pin
TypeUpi
Document Aadhar card
Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये

Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये | Create Upi pin in Paytm Through Aadhar Card

आइये paytm मे aadhar card upi pin कैसे बनाना जानते है -:

inline single
  • सबसे पहले Paytm app को download करें,
  • Open करें,
  • Login करें और खाता नहींभेजे तो बनाये और bank जोड़े,
  • Profile पर click करें,
  • Upi and Payment पर click करें,
  • Change pin या Create pin पर click करें या bank को चुनने के बाद click करें,
  • अब aadhar card पर click करें,
  • शुरू के aadhar नंबर डाले जितने पूछे जाएँ, next करें,
  • OTP डाले, next करें,
  • Aadhar से प्राप्त otp डाले,
  • Bank से प्राप्त otp डाले,
  • Upi pin बनाये,
  • दोबारा upi pin डाले,
  • Submit करें
  • आपका Paytm मे upi pin बन जायेगा.

तो इस तरीके से आप पेटीएम के अंदर आधार कार्ड द्वारा यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं, और पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं, अब आप paytm से लेन देंन कर सकेंगे,

Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये
Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये

अब आपको एटीएम या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है बिना डेबिट कार्ड की मदद से अब आप यूपीआई पिन बना सकते हैं और पेटीएम को यूज कर सकते हैं,

inline single

हालांकि आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने का फीचर आपको फोनपे के अंदर और भीम यूपीआई एप के अंदर भी देखने को मिल जाएगा आप वहां से भी यूपीआई पिन सेट करके किसी दूसरे यूपीआई एप के अंदर चला सकते हैं,

Phonepe मे aadhar card से upi Pin कैसे बनाये 2023

Sbi मे घर बैठे Online Kyc कैसे करें 2023

निष्कर्ष

 तो दोस्तों आज हमने जाना पेटीएम के अंदर आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाया जा सकता है और हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी और कुछ भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में नहीं जी जरूर बताएं और लोगों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, आपका धन्यवाद.

inline single

[sp_easyaccordion id=”31094″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
2 Comments