Youtube Channel Ko Promote kaise kare

Emka News
9 Min Read
youtube channel promote kaise kare
emka news whatsapp group

youtube channel ko promote kaise kare, youtube channel promote kaise kiya jaata hai, youtube channel promotion kaise kiya jaata hai

inline single

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में बात करेंगे youtube channel ko promote kaise kare जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में सभी लोग यूट्यूब चैनल बना देते हैं लेकिन युटुब चैनल को ग्रो करवाना काफी आवश्यक होता है,

तभी जाकर आप वहां पर पैसे कमा पाएंगे ऐसे में आप अपने youtube चैनल को प्रमोट करना चाहते हैं लेकिन उसका क्या तरीका है उसके बारे में आपके पास कोई जानकारी नहीं है तो हमारा आर्टिकल पूरा पड़ेगा तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी आइए जानते हैं- 

Youtube Channel Ko Promote kaise kare

यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए निम्नलिखित  प्रकार के तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दिए गए हैं आइए जानते

inline single

हमेशा एक टॉपिक पर वीडियो बनाइए

जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाया है उसी टॉपिक पर वीडियो रोज बनाया है तभी जाकर आपका यूट्यूब चैनल ग्रो कर पाएंगे क्योंकि आपके चैनल पर जब भी कोई भी दशक आएगा तो उसे आसानी से समझ में आएगा कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं इससे आप का अपने दशक के साथ इंगेजमेंट पड़ेगा तभी जाकर आप अपने वीडियो पर अधिक मात्रा में views आएगा 

YouTube Short वीडियो बनाएं

जैसा कि आप जानते हैं कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो काफी तेजी के साथ लोगों के द्वारा देखा जा रहा है इसलिए आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अधिक मात्रा में बनाएं इससे आपके चैनल को अधिक मात्रा में दर्शक और स्काई बाग मिलेंगे ताकि आप अपने चैनल को ग्रो कर सके इसके लिए आप अच्छी सी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उससे संबंधित छोटा सा आप यूट्यूब शॉट बना सकते हैं ताकि आप शॉर्ट और वीडियो दोनों के माध्यम से view प्राप्त कर सके 

inline single

ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा वीडियो बनाएं

आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाया क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर अधिक मात्रा में views आते हैं जिससे आपके चैनल को अधिक लोगों के द्वारा सब्सक्राइब किया जाएगा जिससे आपका चैनल ग्रो कर पाएगा ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में जानने के लिए आप न्यूज़ चले या गूगल ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपको मालूम चल सके कि आज की तारीख में कौन सा टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है

Collaboration Video बनाये

यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप Collaboration Video बनाए अब आपको हम इसका मतलब बताते हैं इसका मतलब होता है कि आप अपने टॉपिक से संबंधित वीडियो दूसरे यूट्यूब चैनल के साथ मिलकर बनाएंगे उसे ही हम लोग Collaboration Video कहते हैं |

inline single
youtube channel promote kaise kare
youtube channel promote kaise kare

अब आप सोच रहे हैं कि इस प्रकार के वीडियो बनाएंगे कैसे तो आप अपने टॉपिक से संबंधित यूट्यूब चैनल पर जाएंगे और वहां पर सोशल मीडिया का लिंक होता है वहां पर उनसे संपर्क कर सकते हैं अगर वह आपके साथ वीडियो बनाने के लिए इच्छुक होंगे तो आपके साथ वीडियो बना लेंगे इससे भी आप अपने एक चैनल को प्रमोट कर सकते हैं एक बात हमेशा ध्यान रखेगा कि आप ऐसे चैनल का चयन कीजिएगा जहां पर संस्कार पर अच्छे हो तभी जाकर आपको इसका फायदा मिलेगा

सोशल मीडिया पर प्रमोट करें

आज के समय आपने वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करके भी अच्छा खासा दशक वीडियो पर पा सकते हैं जैसा कि आप लोग को मालूम है कि सोशल मीडिया आज के टाइम में सभी लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करें इससे आपका यूट्यूब चैनल भी प्रमोट हो जाएगा

inline single

Blog बनाकर अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें

आप अपने यूट्यूब चैनल से संबंधित वेबसाइट बना लें ताकि आप जब भी वेबसाइट पर कोई भी आर्टिकल लिखेंगे तो उससे संबंधित वीडियो बनाएंगे इससे कोई भी व्यक्ति अगर वीडियो के बजाय आर्टिकल पढ़ना पसंद करता है तो  ऐसे में आप अपने टॉपिक से संबंधित आर्टिकल पहले वेबसाइट पर लिखेंगे और फिर वहां पर अपने यूट्यूब चैनल कॉलिंग दे देंगे ताकि कोई भी व्यक्ति आपके चैनल पर क्लिक कर  उस वीडियो को भी देख सकें

गूगल Ads  के इस्तेमाल से आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे यहां पर खर्च करने होंगे तभी जाकर आप इस तरीके से अपना यूट्यूब चैनल प्रमोट कर पाएंगे अगर आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आप महीने में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके चैनल पर दर्शक और सब्सक्राइब और दोनों आएंगे 

inline single

Facebook Ads के द्वारा यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें

आज की तारीख में ऐसा कोई नहीं होगा जो सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत ना करता हो ऐसे में अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप Facebook Ads का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये ठीक उसी प्रकार है जैसा Google ads .

youtube channel promote kaise kare
youtube channel promote

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को इसके माध्यम से प्रमोट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले देखना होगा कि आपका वीडियो प्रोफेशनल और गुणवत्ता पूर्वक है तभी आप इसका प्रयोग करें नहीं तो आपके पैसे बर्बाद होंगे। 

inline single

YouTube Reels Shorts Videos Download कैसे करें

Video का Thumbnail आकर्षक और प्रोफेशनल वीडियो बनाये

आप जब भी अपना खुद का यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं तो उसका थंब नेल और कंटेंट दोनों में दम होना चाहिए तभी जाकर आपका यूट्यूब पर वीडियो वायरल होगा और उस पर आप अधिक मात्रा में दर्शक और सब्सक्राइबर प्राप्त कर पाएंगे इसलिए अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करना है तो आपको अपने कंटेंट और  thumbnails पर विशेष ध्यान देना होगा इस तरीके से आप अपना यूट्यूब चैनल प्रमोट करवा सकते हैं 

inline single

Video का Title और Description अच्छी तरह से लिखे

आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसका फोकस कीवर्ड आप अपने वीडियो के टाइटल और

आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उसका फोकस कीवर्ड आप अपने वीडियो के Title और Description के अंदर जरूर डालें ताकि आपका वीडियो आसानी से हैंग कर सके इसका फायदा यह होता है कि जब कोई भी यूजर्स यूट्यूब पर कोई कीवर्ड टाइप करता है और अगर आपने वही कीवर्ड अपने टाइटल में डाला है तो आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में आएगा इससे आप के वीडियो पर views आने के चांसेस बढ़ जाते हैं |

inline single

YouTube Video को Background मे कैसे चलाये 2023 मे

Video में # का इस्तेमाल जरूर करें

जब भी कोई यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं तो उसमें आप # का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपका वीडियो यूट्यूब पर अध्ययन कर सकें क्योंकि hashtag के माध्यम से वीडियो को यूट्यूब पर rank करवाना काफी आसान है|

inline single

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए 2023

[sp_easyaccordion id=”36191″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment