सप्ताह के 7 दिनों का नाम हिंदी और इंग्लिश में (Seven Day Name In Hindi And English) 

सप्ताह के 7 दिनों का नाम हिंदी और इंग्लिश में( Seven Day Name In Hindi And English) 

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में- जैसे कि हम लोगों को पता है की सप्ताह(week) किसे कहते हैं 7 दिनों को मिलाकर 1 सप्ताह होता है इसी दिनों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे सप्ताह का पहला दिन सोमवार से शुरुआत होता है और सप्ताह का अंतिम दिन रविवार होता है इन दिनों के अलावा भी 5 दिन होते हैं सभी दिनों में रविवार का दिन लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यह दिन वह लोग जहां जॉब करते हैं वहां उनका छुट्टी रहता है तो इस छुट्टी को अपने परिवारों के साथ इसी दिन रविवार को अच्छी तरह से इंजॉय करते हैं और घूमने का पिकनिक का प्लान इसी दिन रविवार को करते हैं और तो और कुछ लोग इस रविवार को आराम भी करते हैं तो चलिए आप लोगों को सभी सातों दिनों के बारे में संक्षेप में जानकारी इस आर्टिकल में देते हैं,

Seven Day Name In Hindi And English

1-   सोमवार  –    Monday

2- मंगलवार   –    Tuesday 

3- बुधवार     –    Wednesday

4- गुरुवार/ बृहस्पतिवार  –   Thursday

5- शुक्रवार     –      Friday

6- शनिवार   –        Saturday

7- रविवार    –      Sunday

ग्रहों के अनुसार सप्ताह का नाम

1-  सोमवार(Monday) – सोमवार सप्ताह का पहला दिन है इस दिन का नाम चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया है

2- मंगलवार(Tuesday) – मंगलवार हफ्ते का दूसरा दिन है और इसका नाम भगवान मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया   | 

3- बुधवार(Wednesday) – बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है और इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है 

4- गुरुवार/ बृहस्पतिवार(Thursday) – गुरुवार सप्ताह का चौथा दिन होता है और इस दिन का नाम बृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया है

5- शुक्रवार(Friday) – हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार होता है और इसका नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है |

6- शनिवार(Saturday) – शनिवार सप्ताह का छठा दिन होता है और इस दिन का नाम शनि ग्रह नाम पर रखा गया है

7- रविवार(Sunday) – रविवार सप्ताह का सातवां दिन होता है और इस दिन का नाम सूर्य ग्रह के नाम पर रखा गया है

Seven Day Name In Hindi And English

सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी में

1- सोमवार- सोमवार सप्ताह का पहला दिन होता है भारतीय संस्कृति के अनुसार इसका नाम सोम से लिया गया है जो चंद्रमा का प्रतीक है चंद्रमा में रोशनी होने के कारण इसका नाम सोमवार पड़ गया

2- मंगलवार- मंगलवार सप्ताह का दूसरा दिन होता है जिसका नाम मंगल नामक शब्द से लिया गया है जो शांति और समृद्धि का प्रतीक है इस दिन कोई कार्य करने के लिए वह कार्य मंगलमय होता है इस दिन को मंगलवार का नाम पड़ा

3- बुधवार-  बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है का नाम बुद्ध’नामक शब्द से लिया गया है का अर्थ बुद्धि और ज्ञान होता है बुधवार बुद्धि का प्रतीक होता है इसलिए यह दिन का नाम बुधवार पड़ा

4- गुरुवार/ बृहस्पतिवार-  गुरुवार सप्ताह का चौथा दिन होता है इसका नाम गुरु नामक शब्द से लिया गया है जो ज्ञान और मार्गदर्शक का प्रतीक होता है गुरुवार के दिन सभी अपने गुरुओं से अच्छी प्रेरणा लेते हैं इसीलिए इस दिन का नाम गुरुवार पड़ा

5- शुक्रवार- शुक्रवार सप्ताह का पांचवा दिन होता है इसका नाम शुक्र नामक शब्द से लिया गया है जो सुंदर और सौंदर्य का प्रतीक होता है इसलिए इस दिन का नाम शुक्रवार पड़ा

6- शनिवार- शनिवार सप्ताह का  छठवां दिन होता है इसका नाम शनि’  नामक शब्द से लिया गया है यह दिन नियति का प्रतीक होता है

7- रविवार-  रविवार सप्ताह का सतवा दिन होता है इसका नाम रवि नामक सबसे लिया गया है यह सूर्य का प्रतीक होता है इसलिए इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है

स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस (Independence Day Status In Hindi)- 15 अगस्त पर स्टेटस देखें

एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2023 {CLC2 Round} (MP D.El.Ed Counselling 2023)

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *