होली कलर कैसे हटाए | How to Remove Holi Color 2023

होली कलर कैसे हटाए, holi color kaise hataye, holi color remove, holi color remove 2023

होली हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है और हम सभी लोग होली बहुत ही जोर शोर से खेलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली के रंग हमारे जब चेहरे पर लग जाते हैं तो उसे हटाने हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है कई बार तो ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे से होली का रंग रानी पाते हैं,

ऐसे में आप भी अपने चेहरे से होली का कलर हटाना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि हटाने की प्रक्रिया क्या होगी तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बनी रहे हैं चलिए शुरू करते हैं.

पानी से धोकर रंग

होली का कलर हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जब भी होली खेलते हैं तो उसके तुरंत बाद आप अब पानी से अपने चेहरे को धो लें सबसे महत्वपूर्ण बातें की होली खेलने के बाद आप कभी भी गर्म पानी से चेहरे ना धो,

क्योंकि गर्म पानी रंगों को पक्का कर देता है जिसकी वजह से उन्हें छुड़ाना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें

नारियल का तेल लगाएं

होली खेलने से पहले आप अपने बालों में नारियल का तेल लगा ले इससे आपके बाल होली के रंग से सुरक्षित रहेंगे और सबसे बड़ी बात है कि आप अपने बालों से रंग भी आसानी से निकाल पाएंगे

इसलिए नारियल के तेल का इस्तेमाल जरूर करें और सबसे महत्वपूर्ण बात की चेहरे पर कोल्ड क्रीम जरूर लगा लें इससे आपके चेहरे पर रंग अगर लग जाता है तो उसे छुड़वाना आसान होगा

बालों को बचाना भी है जरूरी 

होली के रंगों से अपने बालों को बचाना बहुत आवश्यक होता है इसलिए होली खेलते समय अगर आपके बालों में रंग लग जाए तो अब तुरंत माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें इससे आपके बालों से रंग निकालने में आसानी होगी इसके अलावा आप चाहे तो अपने बालों में एग योक, दही या फिर एलोवेरा जेल लगाकर रखें। फिर आप उसे साबुन या शैंपू से धो लें

होली कलर कैसे हटाए
होली कलर कैसे हटाए

अगले दिन करें हेयर ट्रीटमेंट

होली खेलने के अगले दिन बालों की देखभाल करना काफी जरूरी है इसलिए आप बालों को पोषण देने के लिए

होली खेलने के बाद अगले दिन भी बालों की केयर बहुत जरूरी है।बालों को पोषण देने के लिए 2 चम्मच मेथी दाना और शिकाकाई पाउडर, 3 कप पानी में मिलाकर उबाल लें। इसके बाद आप इसे ठंडा कर कर देसी शैंपू से अपने बालों को साफ करें

और बाद में अपने बालों में मेहंदी लगाए ऐसा अगर आप करते हैं तो आपके बाल जो होली के रंग से विजांश हो गए थे उनमें चमक वापस आ जाएगी

आटा के द्वारा रंग छुड़वा सकते हैं

अगर आप के चेहरे में होली का रंग लग गया है और उसे छुड़ाने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप इसके चेहरे पर नींबू की फांक पर तेल और गेहूं का आटा लगाकर भी घिस सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ मिनटों के अंदर आपके चेहरे से होली का रंग आसानी से उतर जाएगा.

hindi text को image पर कैसे लिखें 2023

voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे 2023

चेहरे को ज्‍यादा ना धोएं

कई लोग होली का रंग चेहरे से उतारने के लिए बार-बार चेहरे को पानी से धोते हैं आप ऐसी गलती ना करें चेहरे को धोने के लिए आप  अमचूर पाउडर के पानी या किसी अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि चेहरे को जरूरत से ज्यादा ना धोए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके चेहरे पर खुजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है

मुल्तानी मिट्टी का उपचार

मुल्तानी मिट्टी औषधि गुणों से भरपूर होता है ऐसे में आप रंग छुड़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको 1 घंटे पहले मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखना होगा

होली कलर कैसे हटाए
होली कलर कैसे हटाए

जब वह पूरी तरह मुलायम हो जाए तो मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगा लें। पेट पूजा से सूख जाए तो आप रंगों को निकालने के लिए ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले I 

ग्लिसरीन

जैसा कि आपको मालूम है कि आजकल के रंगों में केमिकल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है अगर आपके चेहरे पर रंग लग गया है और उसे उतारने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप इसके लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको रंग छुड़ाने में मदद करेगा ग्लिसरीन को आप गुलाब जल में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

ब्लीच के इस्तेमाल से बचें 

होली के बाद आप 1 हफ्ते तक यह स्क्रीन की देखभाल जरूर करें इसके लिए आप अपने चेहरे पर किसी भी ब्रिज या फेशियल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप के चेहरे में  खुजली जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती.I 

[sp_easyaccordion id=”29832″]