Narco test क्या है और ये कैसे होता है

Emka News
7 Min Read
Narco test क्या है और ये कैसे होता है

Narco test in hindi : आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Narco test क्या है और ये कैसे होता है जैसा कि आप जानते हैं कि देश में श्रद्धा मर्डर केस काफी तेजी के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि इस केस में पुलिस ने कातिल अफताब का नार्को टेस्ट करने की मांग कोर्ट में रखी है,

inline single

ऐसे में कोर्ट में बहुत जल अपना फैसला सुनाएगा ताकि आफताब का Narco test किया जा सके और इससे मर्डर केस के सभी पहलुओं से पर्दा उठाया जा सके आप ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल तो आता ही होगा कि नारकोटेस्ट आखिर में होता क्या है,

और यह कैसे किया जाता है नार्को टेस्ट क्यों किया जाता है ऐसे तमाम सवाल अगर आपके मन में आ रहे हैं और आप उनके जवाब नहीं जानते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए चलिए शुरू करते हैं,

Narco test क्या है

Narco test पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा किसी भी अपराधिक से सचिव लाने के लिए किया जाता है ताकि अपराधी सच बता सके जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कई अपराधी काफी शातिर होते हैं और वह आसानी अपराध से जुड़े हुए चीजों के बारे में पुलिस को नहीं बताते हैं,

inline single

ऐसी स्थिति में पुलिस को अगर सच्चाई तक पहुंचना है तो उसे उस अपराधी का Narco test करना होगा ताकि पुलिस सच को जान सके सबसे महत्वपूर्ण बातें की नारकोटिस करवाना इतना आसान नहीं है जितना आपको दिखाई पड़ता है क्योंकि इसके लिए कोर्ट की अनुमति लेनी आवश्यक है,

तभी जाकर आप किसी भी अपराधी का Narco test कर पाएंगे नारको टेस्ट की प्रक्रिया में अपराधी को एक हाइ ड्रोज केमिकल वाले दवाई दी जाती हैI जिसके माध्यम से अपराधी अचेत अवस्था में पहुंचाता है उसके सोचने और समझने की शक्ति काफी कम जाती है और ऐसी स्थिति में जो भी उससे सवाल पूछा जाएगा,

inline single

वह केवल सच ही बोलेगा अब आपको समझ में आ गया होगा कि Narco test क्या होता है? Narco test के द्वारा पुलिस इस बात की जानकारी हासिल करती है कि अपराधी झूठ बोल रहा है या सच कई बार ऐसा होता है कि अपराधी पुलिस को पूरी बात बताता नहीं है ऐसे स्थिति पुलिस सजाने के लिए अपराधी का नारकोटिस करवाती है हालांकि नारको टेस्ट

क्या Elon Musk अपने दिमाग में लगवाएंगे ब्रेन चिप ? 2023

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

Narco Test कैसे किया जाता है ?

नार्को टेस्ट जब किया जाता है तो उस समय अपराधी को ट्रुथ नाम का Serum मेडिसिन व्यक्ति को इंजेक्शन के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश कराया जाता है जिसके कारण व्यक्ति अचेत अवस्था में हो जाता है ना ही वह होश में रहता है और ना ही सोया रहता है उसके सोचने और समझने की जो उसकी शक्ति है,

inline single
Narco test क्या है और ये कैसे होता है
Narco test क्या है और ये कैसे होता है

वह काफी कमजोर जाती है और इसके बाद उससे पुलिस भी प्रकार के सवाल जवाब पूछती है और उन सभी सवालों का जवाब हुआ सही-सही देता है  उस समय वहां पर मनोचिकित्सक और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं,

सबसे अहम बात की नारकोटेस्ट ऐसे लोगों का होता है जो मानसिक रूप से मजबूत होते हैं यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति का Narco test जब होगा तो उसकी मेडिकल चेकअप की जाएगी तभी जाकर नारकोटेस्ट उस अपराधी का किया जाएगा I बिना चेकअप के अगर किसी भी व्यक्ति का नार्को टेस्ट होता है तो उसकी मौत भी हो सकती है क्योंकि इसमें जो दवाई इस्तेमाल होती है वह काफी पावरफुल होती है I 

inline single
Test NameNarco Test
PatientCriminal
कौन से केमिकल का उपयोगट्रुथ” नाम का Serum
Narco test

Narco test क्यों किया जाता है

Narco test सच्चाई का पता लगाने के लिए किया जाता है कई बार ऐसा होता है कि अपराधी अपने द्वारा किए गए अपराध के सभी पहलुओं के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं देता है जिसके कारण case सॉल्व करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,

ऐसे ही पुलिस उस अपराधी का नार्को टेस्ट कर सच्चाई को मालूम करती है I सबसे अहम बात है कि Narco test करने से पहले पुलिस को कोर्ट से आदेश लेना पड़ता है तभी जाकर किसी व्यक्ति का नार्को टेस्ट किया जा सकता है I

inline single

Rbi ने लॉन्च किया Cbdc App

Narco test करने में कितने दिन लगते हैं? 

Narco test करने में 1 से 2 दिन का समय लग जाता है कई बार 2 दिन से भी अधिक का समय लगता है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि नारकोटेस्ट एक कानूनी प्रक्रिया है और सभी प्रकार के कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में प्राप्त समय लगता है,

inline single

इसलिए नार्को टेस्ट करने की अवधि 1 से 2 दिन तो आमतौर पर होती है उससे भी अधिक हो सकती है या कुल मिलाकर निर्भर करता है कि कोर्ट कब तक नार्को टेस्ट करने का आदेश जारी करता है I 

निष्कर्ष

जैसा कि हमने जाना Narco test क्या है और ये कैसे होता है इसके बारे में ,हम आशा करते है की आपको समझ आ होगा।

inline single

[sp_easyaccordion id=”27373″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment