Ysense से पैसे कैसे कमाए 2023

Emka News
13 Min Read
Ysense: How to Earn Money From Ysense

Ysense से पैसे कैसे कमाए 2023, ysense से पैसे कैसे कमाए जाते है, ysense earning, how to earn money from ysense

inline single

Ysense से पैसे कैसे कमाए 2023 अगर आप इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि कि हमारे आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आज की तारीख में हर एक व्यक्ति अतिरिक्त पैसे कमाना चाहता है ताकि वह अपने घर के हर एक जरूरत को पूरा कर सके ऐसे में आज की तारीख में कई ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगे,

जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं उन्हीं में से एक का नाम Yesense है इसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि पैसे कमाने के यहां तरीके क्या होंगे इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बनी रहे चलिए शुरू करते हैं- 

Ysense से पैसे कैसे कमाए | Ysense Kya Hai

ySense एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको सर्वे का काम करना होगा और बदले में आपको यहां पर पैसे दिए जाएंगे इसके अलावा कई प्रकार के टैक्स भी यहां पर आप पूरे कर सकते हैं उसके एवज में भी पैसे यहां पर मिलते हैं

inline single

इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसका एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एक छात्र हैं तो यहां पर सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए प्रश्नों का उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं I 

ySense कैसे काम करता है

Ysense ऑनलाइन कमाने वाला प्लेटफार्म है इसका आपको एफबी गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा जहां पर आप जाकर इसे डाउनलोड कर लेंगे और उसके बाद आप इस एप्स पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से अपना अकाउंट बनाएंगे अकाउंट बनाने के बाद आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के Task  कंप्लीट करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा,

inline single

अगर आप उसे कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको उसके बदले पैसे डॉलर के रूप में होता है जो आपके भारतीय बैंक में पैसों में बदल जाते हैं।

Ysense से पैसे कैसे कमाए
Ysense से पैसे कैसे कमाए

जब आप यहां पर अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपको यहां पर टेक्स्ट पूरा करने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका उत्तर देना है जैसे-जैसे आप उत्तर देते जाएंगे आपका यहां पर Task  कंप्लीट हो जाएगा और वैसे वैसे आपके अकाउंट में पैसे भी जमा होते जाएंगे I जिसे आप के बाद में अपने बैंक खाते में विड्रोल लगा सकते हैं।

inline single

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस प्लेटफार्म पर आपसे कुछ ऐसे सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका उत्तर हां या नहीं में होता है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि Task को पूरा करने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाएगा उसके अनुरूप ही आपको इसे पूरा करना होगा

Ysense अकाउंट कैसे बनाएं

  • ySense पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में ySense लिखकर सर्च करना होगा या यहाँ क्लिक करे
  • इसके अलावा आप ySense का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • अब आप ySense के मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर क्लिक करके उसे आप ओपन करेंगे
  • ySense के डैशबोर्ड पर पहुंचते ही सबसे पहले आपको Signup के बटन पर क्लिक करना होगा
  •  आपके सामने Email Id और Password का ऑप्शन आ जायेगा।
  • आपको जहां पर अपना ईमेल आईडी डालना होगा और नीचे की तरफ में आपको पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आप तो क्लिक करेंगे और अपना पासवर्ड डालकर  Join Now पर क्लिक करे।
  • Join Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Email Id पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा
  • Email वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको अपने ySense एकाउंट का प्रोफाइल पूरा करना होता है, जिसमें अपनी फोटो और दूसरे प्रकार की आवश्यक जानकारी का विवरण देंगे
  • प्रोफाइल के अंतर्गत आपको अपना नाम, अपनी डेट ऑफ बर्थ, अपनी कंट्री इत्यादि की जानकारी देनी होती है।
  • ySense पर अपनी प्रोफाइल पूरी करने के बाद आपका ySense Account बन जाता है। अब आप ySense से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

ySense से पैसे कैसे कमाए?

Ysense से पैसे कमाने के निम्नलिखित प्रकार के तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

inline single

Sbi मे घर बैठे Online Kyc कैसे करें 2023

Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

Tasks Complete करके पैसे कमाए

ySense में पैसे कमाने का पहला तरीका Tasks Complete करना है। इसमें आपको ySense कई तरह के टास्क देता है। जहाँ पर विभिन्न प्रकार के आपको Task  दिखाई पड़ेंगे उनमें से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात है

कि जब आप ySense प्लेटफार्म पर अपने प्रोफाइल को पूरा करते हैं तो उसके बदले आपको यहां पर आधा डोलारे दिया जाता है तकरीबन ₹40 आपको मिल जाएंगे उसके बदले भी आपको आधा डॉलर मिलता है यानी तकरीबन ₹40 रुपए सबसे महत्वपूर्ण बातें के इस प्लेटफार्म पर अगर कोई भी नया टैक्स आता है

inline single

तो उसकी सूचना आपको ईमेल आईडी के माध्यम से दे दी जाएगी इस प्लेटफार्म पर नए टेस्ट आने पर आपको ईमेल आईडी के जरिए सूचना मिल जाती हैं, उसके बाद आप ySense अकाउंट पर पहुंचकर उस टास्क को पूरा करके पैसे कमा लीजिए

Ysense से पैसे कैसे कमाए
Ysense से पैसे कैसे कमाए

Tasks Weekly Contests से पैसे कमाए

इस प्लेटफार्म नियमित रूप से एक पुरस्कार संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन होता है और इस में भाग लेने वाले लोगों को यहां पर जितने पर पुरस्कार दिया जाता है इस प्रतियोगिता के अंतर्गत टॉप 10 टास्क कंप्लीट करन लोगों को ही पुरस्कार मिलेगा

inline single

इस प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से लेकर रविवार तक रहता है। यहाँ टॉप 10 टास्क कम्प्लीट करने वाले टॉप 5 सदस्यो को कुछ इस प्रकार पुरस्कार दिया जाता है.

  • Top 1 –    $50
  • Top 2 –    $20
  • Top 3 –    $10
  • Top 4 –    $5
  • Top 5 –    $5 

Daily Checklist Bonus से पैसे कमाए

ySense में Daily Checklist Bonus दिया जाता है। अगर आप ySense वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर आपको मिलने 28 को पूरा कर देते हैं तो आपको उसके बदले पैसे दिए जाएंगे और अपने लक्ष्यों को पूरा कर देते हैं

inline single

तो गाइड के रूप में ySense पर फैली चेक लिस्ट का उपयोग कर सकते हैं। वैसे आपको तभी मिलेंगे जब आप नियमित रूप से ऐसा करेंगे यहां पर जो भी आप कमाई करेंगे उसका 16% कमाई आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 

सबसे महत्वपूर्ण बातें किया 1 दिन में जितना अधिक काम करेंगे उतना अधिक कि आपको यहां पर पैसे प्राप्त होंगे  उदाहरण के तौर पर अगर आप Daily Checklist Bonus 12% प्राप्त कर रहे हैं

inline single

तो ySense की तरफ से आपको इस कमाई पर  Extra Bonus – 2% मिल जाता है और इसी के अंतर्गत ySense द्वारा अतिरिक्त Activity Extra Bonus – 2% भी मिल जाता है, तो इस तरह से आप 16% की अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। 

Answer Surveys Complete करके पैसे कमाए

आप इस प्लेटफार्म पर सर्वे कर के भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको यहां पर कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें आपको उनका उत्तर देना है अगर आप सही उत्तर देते हैं तभी जाकर आपको यहां पर पैसे मिलेंगे इस प्रकार के काम को छात्र आसानी से कर सकते हैं क्योंकि यहां पर जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे व शिक्षा संबंधित होंगे जिससे आपको उसके आंसर देने में आसानी होगी

inline single

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सर्वे में आपको कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे या आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है यानी जब आपने प्रोफाइल बनाया था उसमें आपने जैसी जानकारी दी थी वैसी ही प्रश्न आपसे यहां पर पूछे जाएंगे

। बता दें कि जब आप ySense पर पहली बार अपना अकाउंट बनाते हैं और अपने बारे में यहां पर सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी देनी पड़ती है कि आपको कौन-कौन सी चीजों में रूचि है और जिसके बारे में आप जानते हैं

inline single

ySense Referral Program से पैसे कमाए

Referral प्रोग्राम के बारे में आप लोग जानते ही होंगे

 आमतौर पर अनेक तरह की कंपनियां जो इंटरनेट पर आधारित है वे रेफरल प्रोग्राम से ही अपना प्रमोशन करवाती है और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचती है। ऐसे में आपको ySense प्लेटफार्म पर भी आपको रेफरल प्रोग्राम मिल जाता है।

inline single

आप यहां पर रेफरल प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले ySense प्लेटफार्म पर अधिक पैसा मिलता है

इसीलिए यह एक बेहतरीन रेफरल प्रोग्राम माना जाता है। इस रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत आपको Sign Up Commissions और Activity Commissions विद्या जाता है सबसे महत्वपूर्ण बातें कि आप जितना अधिक इस एप्स को लोगों के पास रेफर करेंगे उतना अधिक कि आप पैसे कमा पाएंगे

inline single

इसके अलावा भी आपको यहां पर Affiliate Program से जुड़े Commission मिलते हैं। ySense के डैशबोर्ड पर ही आपको एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन मिल जाता है। उस पर क्लिक करें और रेफरल प्रोग्राम का लिंक आप अपने किसी भी दोस्त को या परिवार वालों को अगर आप भेजते हैं

और उस पर क्लिक करके  अपना अकाउंट बना देते हैं और अगर काम करना शुरू करते हैं तो उसके एवज में भी आपको यहां पर कमीशन दिया जाएगा

inline single
ysesnse
ysesnse

Signup Commissions से पैसे कमाए

अगर इस प्लेटफार्म पर कोई भी दोस्त आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक पर क्लिक कर कर अपना अकाउंट बनाता है तो उसके एवज में भी आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं या नहीं जितना अधिक आप किसी दोस्त को या अपने परिवार वालों को इस पर अकाउंट बनाने के लिए कहेंगे और अगर वह अकाउंट बना लेते हैं तो उसके लिए भी आपको यहां पर पैसे दिए जाएंगे

आमतौर पर ySense प्लेटफार्म पर Refer And Earn के तहत आपको 10% से लेकर 30% तक का रिवॉर्ड साइन अप कमीशन के रूप में मिल जाता है।

inline single

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपको पैसे कमीशन के तौर पर कितने मिलेंगे वह देश के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि हर एक देश की अपनी खुद की याद व्यवस्था है ऐसे में जिन देशों की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है

ysesnse
ysesnse

वहां पर अगर आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को रेफर करते हैं वहां पर आपको अधिक कमीशन दिए जाएंगे जबकि कमजोर और पिछड़े वर्ग के देशों में आपको पैसे थोड़े कम मिलेंगे

Top Tier Countries जैसे Australia, Belgium, Brazil, Canada, Denmark, Finland, France देशों में अगर आप इस फॉर्म के माध्यम से काम कर रहे हैं तो आपको अधिक पैसे मिलेंगे क्योंकि यहां पर कंपनी के द्वारा अधिक कमीशन दिया जाता है I 

[sp_easyaccordion id=”30409″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment