बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द और वाक्य (Badi Ee Ki Matra Wale Shabd Aur Vakya) 

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द और वाक्य (Badi Ee Ki Matra Wale Shabd Aur Vakya) जैसा की आप लोगों मालूम है कि अगर आप किसी भी भाषा को पूरी तरह से सीखना चाहते हैं तो उसके लिए व्याकरण उस भाषा का पूरी तरह से आपको इतना होगा तभी जाकर भाषा पर अच्छी पकड़ बना पाएंगे ऐसे में हम सभी लोग छोटे में हिंदी भाषा सीखने से पहले व्याकरण के बारे में हमें सिखाया गया

तभी जाकर हम हिंदी भाषा सीख पाए क्योंकि हिंदी भाषा के अंतर्गत कई प्रकार के वर्णमाला और शब्द है जिसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इसी के माध्यम से आप हिंदी भाषा को सीख पाएंगे ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले शब्द और वहां के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे कि आप इसके माध्यम से कौन कौन से शब्द और वाक्य बना सकते हैं आइए जानते हैं- 

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले शब्दों की सूची

लक्ष्मीजीराबिंदीहिंदी
किलापार्टीपार्टीशनसमीर
भिखारीबाल्टीलीलानीलम
कीड़ाक्रीड़ाभीष्मगांधी
दीक्षासीधाबीवीबीसीसीआई
कैदीदहीसुखीगीत
जीभयोगीरोगीजोगी
डोलीशादीपत्नीपति
जोड़ीगोदीबीजकंपनी
खिलाड़ीमुरलीपीपलताजगी
तुलसीसंगीतगुलाबीनारंगी
राजधानीअलमारीनारीवारी
वाकईअभिनेत्रीशाकाहारीबकरी
जीवनसीखवीरगिलहरी
छिपकलीपरीदरीहरी
भिखारीरानीमकड़ीसीख
भीखदीपकपक्षीभक्षी
थालीरोटीखोटीहाथी
मोटीपपीतागोटीकली
नलीभिखारीरानीनींबू
वीणामछलीगलतीहिलती
मिलतीसूचीपूरीनूरी
हिरासतमीराजीरानिकल
जीवनदीवालीदीवानीदीवाना
विश्वकमीफटीबंदूक
धोबीकैदीबिजलीकैरी
जैरीजारीजानीअच्छी
कीगलकाकीनाकीखाखी
खादीखालीगंदीघोड़ी
झींगाझीलढीलीतीन
ताईनाईसाईथाई
थीमनीमनितिभीतर
भिंडीभीड़रोतीहोती
मोतीवीरानशीर्षसाथी
सहेलीक्षीरसागरक्षीणताईख
Badi Ee Ki Matra Wale Shabd

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले 40  शब्द

  1. अदानी
  2. पानी
  3. मीरा
  4. खीरा
  5. जीरा
  6. दादी
  7. नानी
  8. सीता
  9. मीठा 
  10. रानी
  11. प्राची  
  12. डंडी
  13. दादी
  14. नानी
  15. पति
  16. दही
  17. नहीं
  18. वही
  19. खीर
  20. नीरज
  21. निराश
  22. कैंची
  23. गुलाबी
  24. होली
  25. खोली
  26. नदी
  27. दीपक
  28. कैसी
  29. किसी
  30. सादी
  31. साड़ी
  32. नाड़ी
  33. नाज़ी
  34. पाजी
  35. हांडी 
  36. असली
  37.  नकली 
  38. गीत 
  39. जीत
  40.  हीरा

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले तीन अक्षर के शब्द

  • बावर्ची
  • धरती
  • अपील
  • दलील
  • वकील
  • सुनील
  • मीनाक्षी
  • सोनाक्षी
  • शीशल
  • पीतल
  • चीतल
  • नसीब
  • नंदनी
  • अरबी
  • शीतल
  • आरती
  • दीपक
  • मछली
  • शरीर
  • वजीर
  • लालची
  • मिलन 

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले 4 अक्षरों के शब्द

  • राजनीति
  • मनप्रीत
  • हरप्रीत
  • मनमानी
  • तकनीक
  • गुरुवाणी
  • महारानी
  • भारतीय
  • सरकारी
  • मनमानी
  • तकनीक
  • गुरुवाणी
  • बदनामी
  • पिचकारी
  • बनारसी 

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले वाक्य

  • अपनी मनमानी मत चलाओ।
  • शाम की आरती का समय हो चला है।
  • निक्की झील माउंट आबू में स्थित है।
  • कल मैंने अपने परिवार संग बावर्ची फिल्म देखने गया था
  • प्रत्येक इंसान का अपना नसीब होता है
  • तुम पर लाल साड़ी अच्छी लग रही है
  • चीन की राजधानी बीजिंग है
  • वरुण मेरा सहपाठी है 
  • भाई साहब इन कपड़ों की कीमत थोड़ा कम करो
  • जापान के लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं
  • गधे को अंग्रेजी में डंकी कहते हैं | 
  • विभोर आठवीं फेल हो गया।
  • लीची खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है | 
  • तुम सीटी क्यों बजा रहे हो ? 
  • एक हाथ से ताली नहीं बजती है? 
  • मेरी नानी मुझे बचपन में अनेकों परी कथाएं सुनाती थी।
  • मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है।
  • वह रोती गई परंतु उसने उसकी एक भी ना सुनी।
  • बहु भी किसी की बेटी होती है।
  • आज सुखी वही है जिसे कोई भी तरह की मोह माया नहीं।
  • बंसत पंचमी पर मां ने पीले चावल तैयार किए थे।
  • हमें खादी को प्रोत्साहन देना चाहिए।
  •  आज गर्मी बहुत ज्यादा है
  • संसार का वही व्यक्ति सुखी है जिसे किसी प्रकार की मोह माया नहीं है
  • विदेशी माल का बहिष्कार कर हम मेकिंग इंडिया को प्रोत्साहित कर सकते हैं
  • खाने की थाली में झूठा भोजन नहीं छोड़ना चाहिए
  • उसपर गुलाबी रंग की वह स्वेटर बहुत ही खिल रही थी।
  • धोबी कपड़े धोते हुए घाट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
  •  कमलेश ने प्रतिज्ञा लिया है कि जीवन में मांस मछली का सेवन नहीं करेगा
  • शीतल का इंटरव्यू अच्छा रहा है
  • मां ने स्वादिष्ट खीर बनाई है
  • प्राचीन काल में भारत का नाम भारत वर्ष था 
  • दही की हांडी फूट गई।
  • इस रक्षाबंधन पर मैंने अपने भाई को बड़ी राखी बांधी है
  • मुझे नीरज की पीड़ा दिखाई नहीं पड़ रही है
  • वह घर देखने में सुंदर है लेकिन विरान पड़ा है
  • निशा अच्छी सब्जी बनाती है 
  • हर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है
  • बगीचा देखने में बहुत ही सुंदर था
  • उस रात बड़ी ही तेज आंधी आई और सब कुछ तहस नहस कर गई।
  • असली ज्ञानी होना कोई आसान बात नहीं है।

इस तरह से देखे की लाड़ली बहना योजना के 1 हजार रूपये आपके खाते मे आये कि नही, अभी चेक करें पेमेंट

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *