आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है, iti se kaun si job mil sakti hai, Ito jobs, iti ke baad jobs
जब भी कोई छात्र किसी भी क्षेत्र मे अध्यन करता है तो उसके बाद वह अपने आंगे के करियर के बारे मे हमेशा चिंतित रहते है। क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी का पढ़ाई करने के बाद मुख्य उदेश्य किसी भी प्रकार की जॉब को पाना होता है और उसके लिए वह बहुत सारे कोर्स भी करते है लेकिन जब बात आती है,
डिप्लोमा कोर्स से जॉब मिलने की तो ऐसे आईटीआई करने वाले छात्रों का नाम सबसे ऊपर आता है, अक्सर आईटीआई करने वाले सभी छात्रों का यह प्रश्न होता है की अगर हम आईटीआई का डिप्लोमा कोर्स करते है तो हमें उसके बाद कौनसी नौकरी मिल सकती है या फिर किस आईटीआई करने के बाद हमें सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं मिलेगी।
तो दोस्तों अगर आप इसी प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए निकले है की आईटीआई करने के बाद कौनसी जॉब मिलेगी तो इसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाये की आईटीआई करने के बाद कौनसी जॉब मिल सकती है, तो चलिए शुरु करते है।
Contents
आईटीआई करने मे जॉब
तो दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आईटीआई करने पर आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन देखने को मिल सकते है क्योंकि आईटीआई एक ऐसा प्रशिक्षण संस्थान है जिसमे आपको स्किल्स सिखाने के लिए अलग-अलग ट्रेड्स की पढ़ाई करवाई जाती है,
इसलिए आईटीआई करने के बाद आपको कौनसी जॉब मिल सकती है यह कुछ हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है की अपने किस ट्रेड से आईटीआई की है, क्योंकि आईटीआई मे अलग-अलग ट्रेड वालो के लिए अलग प्रकार की नौकरी के विकल्प रहते है। लेकिन कुछ छात्रों के यह प्रश्न भी रहते है की क्या आईटीआई करने पर सिर्फ प्राइवेट सेक्टर मे ही नौकरी मिलती है या फिर सरकारी विभाग मे भी नौकरी के अवसर आईटीआई करने पर हमें मिल सकते है।

तो इसी बात का पूरा जवाब हम आपको लेख मे देने जा रहे है नीचे हम एक एक कर के आपको कुछ प्राइवेट कंपनी मे जॉब और सरकारी नौकरी के लिए कुछ जॉब ऑप्शन बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
सरकारी क्षेत्र मे आईटीआई से सम्बंधित जॉब
आईटीआई करने पर आपको इन क्षेत्र मे सरकारी नौकरी मिलने के कुछ विकल्प मिल सकते है।
No. | Iti Job |
1 | भारतीय रेल |
2 | भारतीय मेट्रो |
3 | विद्युत विभाग |
4 | भारतीय सेना |
5 | DRDO |
1.भारतीय रेलवे
आईटीआई करने पर सबसे अधीक नौकरी रेलवे विभाग मे ही निकलती है पुरे एशिया मे भारत मे सबसे अधीक रेलवे की नौकरीया निकलती है भारतीय रेलवे मे आईटीआई पास के आधार पर मुख्य रूप से दो प्रकार की नौकरी आती है पहली तकनीशियन और दूसरी है असिस्टेंट पायलेट की इन दोनों फील्ड मे आईटीआई मे पास रहने वाले छात्रों को सरकारी नौकरी इंडियन रेलवे के द्वारा दी जाती है। भारतीय रेलवे मे आईटीआई के आधार पर नौकरी लगने पर 25 हजार रूपये तक प्रति माह दिया जाता है।
2.इंडियंन मेट्रो
हम लगातर कुछ वर्षो से देख रहे है की भारत मे मेट्रो का क्षेत्र कितना अधिक बढ़ता जा रहा है जितने भी बड़े-बड़े शहर है वहाँ पर मेट्रो की सुविधाएं चालू हो गयी है मेट्रो मे मेंटेनर और मेट्रो ड्राइवर के लिए नौकरी आईटीआई के आधार पर निकलती है, मेट्रो मे आईटीआई की फिटर, मैकेनिकल और इलेक्ट्रीशियन से सम्बंधित ट्रेड के लिए सबसे अधिक जॉब मिलती है।
3. विधुत विभाग
विधुत विभाग मे भी आईटीआई करने वाले वाले छात्रों के लिए बहुत सारे जॉब ऑप्शन मिलते है, विधुत बोर्ड मे सबसे अधिक जॉब्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से सम्बंध रखने वाली होती है। विधुत विभाग मे आईटीआई के आधार पर वायरमैन और असिस्टेंट टेक्निशियन के लिए नौकरी मिलती है इसके वेतन की शुरुआत लगभग 15 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से होती है।
4. भारतीय सेना
आईटीआई करने पर आपको भारतीय सेना मे भी सरकारी नौकरी के बेहतरीन विकल्प मिलते है, भारतीय सेना के तीनो विभागों मे आईटीआई धारक के लिए नौकरी निकलती है, आईटीआई धारक के लिए भारतीय सेना मे ट्रेडमेंन, क्लर्क,स्टोरकिपर और तकनीशियन के लिए वैकेंसी निकलती है।
5.DRDO
रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन मे भी आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पानेका अवसर रहता है, DRDO मे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक हुए वेल्डर जैसी ट्रेड के छात्रों के लियें अक्सर नौकरी निकलती रहती है।
लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दे की यह सभी नौकरी जो आईटीआई पर आधारित है इनमे से किसी क्षेत्र मे सीधे भर्ती भी हो सकती है और कुछ विभागों मे इसके आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है।
प्राइवेट सेक्टर मे नौकरी के अवसर
अगर आप आईटीआई करना चाहते है और यह सोच रहे है की अगर हमें आईटीआई के आधार पर सरकारी नौकरी नहीं लगती है तो क्या होगा तो हम आपको बता दे की इसका स्कोप यही तक सिमित नहीं है,
बल्कि आईटीआई के आधार पर प्राइवेट कंपनीयों मे भी नौकरी पाने के ढेरो अवसर है, कुछ बड़ी बड़ी कंपनी के नाम हम आपको नीचे बता देते है जहाँ आप नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते है।

भारतीय की टॉप 10 प्राइवेट कंपनीयां जहाँ आईटीआई धारको को है नौकरी के कई विकल्प
- NTPC – National Tharmal Power Corporation
- ONGC – Oil Natural Gas Corporation
- SAIL – Steel Authority of India Limited
- BHEL – Bharat Heavy Electrical Limited
- IOCL – Indian Oil Corporation Limited
- CIL – Col India Limited
- GAIL – Gas Authority Of India Limited
- BPCL – Bharat Petroleum Corporation Limited
- Power Grid
- Reliance India
अगर आप इन भारतीय कंपनी के साथ जुड़ जाते है या फिर यहाँ पर जॉब करने लागते है तो आपको इसके बहुत सारे फायदे होने वाले है क्योंकि इनमे काम करने पर सबसे पहले आपको रहने और खाने की सुविधा बिलकुल फ्री दी जायेगी इसके अलावा अनेक लाइफ इन्सुरेंस और आपको FD भी इन कंपनी मे मिलती है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग मे हमने जाना है आईटीआई करने पर कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है और किस क्षेत्र मे इसके अधिक अवसर है अंत मे हमने कुछ कंपनी के नामो के बारे मे भी जाना जहाँ आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
तो दोस्तों आशा करता हू आपको हमारा यह आर्टिकल काफ़ी पसंद आया होगा, इसे अपने पढ़ने वाले दोस्तों के शेयर जरूर करें ताकि यह इस महत्वपूर्ण जानकारी का पता उन्हें भी चल सके।
- NCVT ITI Result 2023: इस लिंक से डायरेक्ट करें अपना रिजल्ट चेक
- MP Iti काउंसलिंग 2023 {चौथी चयन सूची जल्द} (MP ITI Counselling 2023)- पूरी जानकारी देखें
- ITI Carpenter kya hai
- ITI Automobile Detail
- ITI Apprentice kya hai
- ITI 9th Pass Course
- आईटीआई मैकेनिकल फिटर कोर्स क्या है?
- Polytechnic kya hai
FAQs
क्या आईटीआई करने पर सिर्फ प्राइवेट कंपनी मे ही जॉब मिलती है?
जी नहीं आईटीआई करने पर सिर्फ प्राइवेट जॉब ही नहज बल्कि सरकारी विभाग मे भी नौकरी पर सकते है।
आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
Industrial Training Institute आईटीआई का पूरा नाम है और इसे हिंदी मे ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है।
आईटीआई करने के बाद कौनसी पढ़ाई करें?
आईटीआई करने के बाद आप किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सकते है और अगर आप इसी फील्ड और बड़ी डिग्री हासिल करना चाहते है तो CTI (Central Training Institue) का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।