SRN No Kya Hota Hai | एसआरएन नंबर क्या है?

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

SRN No Kya Hota Hai: क्या आप भी इंटरनेट srn no kya hota hai टॉपिक सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की SRN नंबर क्या होता है हम आपको बता दे कि जब आप आधार कार्ड संबंधित कोई आवश्यक सर्विस का लाभ ऑनलाइन तरीके से उठेंगे तो उसे दौरान आपको आधार कार्ड विभाग के द्वारा SRN नंबर दिया जाएगा,

inline single

जिसके माध्यम से आप आवश्यक सर्विस को ट्रैक कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम या फोटो अपडेट करवा रहे हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऐसे में आवेदन करने के बाद आपको आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए  SRN  नंबर दिया जाता है जिसके द्वारा आप आसानी से आधार संबंधित किसी भी सर्विस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको 

SRN No Kya Hota Hai

SRN  का फुल फॉर्म सर्विस रिक्वेस्ट नंबर होता है इस प्रकार का नंबर आपको तभी मिलेगा जब आप आधार संबंधित कोई आवश्यक सर्विस ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं ताकि आप इस नंबर के द्वारा आप जो भी आधार संबंधित सर्विस ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन किया है तो उसके आवेदन की स्थिति की जांच आप कर सके

SRN Full Form in hindi

SRN का Full Form Service Request Number  नंबर होता है इसमें कुल मिलाकर 14 अंक होते हैं इस नंबर के द्वारा आप आप आधार संबंधित कोई भी आवश्यक सर्विस को ट्रैक कर सकते हैं या नंबर आपको तभी मिलेगा जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी सर्विस का लाभ उठा रहे हैं और इस नंबर के बिना आधार सेवा संबंधित  किसी भी सेवा की ऑनलाइन स्थिति की जांच नहीं कर सकते हैं.

inline single
SRN No Kya Hota Hai

SRN Number से आधार संबंधित किसी सेवा की ऑनलाइन स्थिति की जांच कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको चेक एनरोलमेंट और अपडेट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना
  • अब आपके यहां पर 14 अंकों का SRN  नंबर डालना है
  • अब आपके यहां पर कैप्चा कोड का विवरण देना है और सबमिट कर देना है
  • इसके बाद जो भी सर्विस की आवेदन स्थिति आप जांच करना चाहते हैं उसका पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा
  • आप चाहे तो  SRN Status प्रिंट आउट भी कर सकते हैं

आधार मोबाइल बैंकिंग के द्वारा  आधार संबंधित सर्विस स्टेटस SRN  नंबर से कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में  आधार ऐप को डाउनलोड करना होगा
  • अब आप इसे ओपन करेंगे और ऐसे आप मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन कर लेंगे
  • अब आपके यहां पर सर्विस के अंदर जाना है और जहां पर आपको चेक रिक्वेस्ट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके यहां पर विभिन्न प्रकार के आधार संबंधित सर्विस स्टेटस चेक करने का विकल्प आएंगे आप उनमें से किसी एक विकल्प का चयन करेंगे यानी आप जिस भी सर्विस का स्टेटस चेक करना चाहते हैं  उसका सिलेक्शन करेंगे
  • अब आपके यहां पर आधार नंबर और साथ में SRN  नंबर का विवरण देना है
  • अब आपको कैप्चा कोड का का विवरण देंगे और आपको चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना ह
  • उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आधार SRN Number Status दिखाई पड़ेगा

mAadhar App  गूगल प्ले और साथ में एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और अगर आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एप्पल स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं

SRN Number कैसे प्राप्त होता है

SRN  नंबर आपको तभी मिलेगा जब आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप आधार संबंधित किसी सर्विस का ऑनलाइन लाभ उठाना चाहते हैं इस सिटी में आपको एसआरएन नंबर दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप जिस भी सर्विस का लाभ ऑनलाइन उठा रहे हैं उसके आवेदन स्थिति की जांच कर पाएंगे

inline single

Sbi से चैक बुक कैसे मंगवाए 6 तरिके

Sbi Mobile Number Register online कैसे करें ?

inline single

Consolidated charges in Axis Bank in hindi

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment