Atm Number Kaise Pata kare | एटीएम नंबर कैसे पता करें ?

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

atm number kaise pata kare: हम आपको बता दे की बैंक में यदि आप खाता खोलते हैं तो आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से आप एटीएम में जाकर पैसे निकाल सकते हैं क्योंकि जब तक आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर मालूम नहीं होगा और उसका पिन कोड आप एटीएम से पैसे निकाल नहीं सकते हैं  लेकिन कई बार होता है कि किसी कारण से हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है जिसके कारण हमारा एटीएम कार्ड का नंबर क्या है,

inline single

उसके बारे में हमें अगर पता लगाना बहुत बड़ी समस्या हो जाती है ऐसे में अगर आप भी अपने एटीएम नंबर को पता करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है आज के आर्टिकल में हम आपको  बताएंगे कि atm number kaise pata kare पूरी जानकारी के लिए आप हमारा लेख आखिर तक पढ़े चली जानते हैं- 

Atm Number Kaise Pata kare

एटीएम नंबर कैसे पता करेंगे उसकी पांच प्रक्रिया के बारे में हम आपको जानकारी देंगे आए जानते हैं- 

1 bank द्वारा भेजे गए लिफाफे से एटीएम नंबर पता करें

हम आपको बता दे कि आप बैंक द्वारा भेजे गए लिफाफे के माध्यम से एटीएम नंबर पता कर सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब आप किसी बैंक में खाता खोलेंगे तो बैंक आपके घर के एड्रेस पर डेबिट कार्ड और पासबुक जैसी चीज भेजता है और लिफाफे के अंदर आपका अकाउंट नंबर और साथ में डेबिट कार्ड का क्या नंबर है  और डेबिट कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी वहां पर लिखी हो जाती है ऐसे में आपके घर में  बैंक द्वारा भेजा गया वाली पापा है तो इसके माध्यम से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका एटीएम नंबर क्या था? 

inline single

2. नेट बैंकिंग द्वारा  एटीएम नंबर जानें

नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप एटीएम नंबर जान सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि किसी भी बैंक के द्वारा जब आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है तो बैंक के द्वारा आपको नेट बैंकिंग संबंधित आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध करवाया जाता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन कर सकते हैं,

ऐसे में अगर आपको अपना एटीएम नंबर जानना है तो इसके लिए आपको नेट बैंकिंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर आप अपना नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लोगों करेंगे इसके बाद आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी वहां पर आपका अकाउंट नंबर डेबिट कार्ड नंबर जैसी चीज़ लिखी हुई दिखाई पड़ेंगे इस तरीके से भी आप अपना एटीएम नंबर जान सकते हैं,

inline single
Atm number kaise pata kare  एटीएम नंबर कैसे पता करें

3. कस्टमर केयर पर कॉल करके एटीएम नंबर कैसे पता करे

अगर आपको अपना एटीएम नंबर पता करना है तो उसके लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करना होगा जहां पर कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ आवश्यक जानकारी मांगेंगे और उसका अगर आप सही तरीके से विवरण देंगे तो आपको कस्टमर केयर के अधिकारी आपके एटीएम नंबर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करवाएंगे हालांकि हम आपको बता दें कि सभी बैंकों के कस्टमर केयर नंबर अलग-अलग होते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

बैंक का नामसंपर्क नंबर
पंजाब नेशनल बैंक1800-180-2222
एचडीएफसी बैंक1800-202-6161
केनरा बैंक1800-425-0018
एक्सिस बैंक1800-419-5555
बैंक ऑफ महाराष्ट्र1800-233-4526
सेंट्रल बैंक1800-110-001
बैंक ऑफ इंडिया1800-103-1906
भारतीय स्टेट बैंक1800-425-3800
बैंक ऑफ बड़ौदा1800-258-4455
Atm Number Kaise Pata kare

4. बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम  नंबर पता करें 

हम आपको बता दें कि आप अपना एटीएम नंबर अगर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके नजदीकी अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा वहां पर जाकर आप अपना एटीएम नंबर आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए बैंक के अधिकारी को आप अपनी समस्या का विवरण देंगे फिर बैंक का अधिकारी आपके एटीएम नंबर का पूरा विवरण आपके सामने प्रस्तुत करेगा इस तरीके से आप बैंक ब्रांच के माध्यम से भी एटीएम नंबर पता कर सकते हैं।

inline single

इन्हे पढ़े – How to deposit money in Atm (एटीएम मशीन से पैसे कैसे जमा करें 2023 में)

bina atm ke paytm kaise chalaye

inline single

Faq

  • मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता क

    मोबाइल नंबर से आप एटीएम कार्ड का नंबर आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसे अप में लोगों करेंगे फिर आप अपने कार्ड के क्षेत्र में जाकर एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं

  • आपका एटीएम कार्ड नंबर अगर चोरी हो गया है तो दोबारा कैसे प्राप्त करें

    यदि आपका एटीएम कार्ड नंबर चोरी हो गया है तो आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को इस बात की सूचना देना है कि आपका कार्ड चोरी हो गया ऐसे में बैंक का अधिकारी आपको नया कार्ड जारी करेगा और जो पुराना कार्ड है उसे ब्लॉक कर देगा ताकि कोई व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल न कर सके

  • एटीएम कार्ड नंबर बनाने में कितना पैसा लगता है?

    एटीएम कार्ड नंबर बनाने में कोई भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप किसी बैंक में खाता ओपन करते हैं तो बैंक आपको एटीएम कार्ड और पासबुक बिना कोई चार्ज देता है

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment