Account No Se Balance Check Kaise Kare

Emka News
7 Min Read
emka news whatsapp group

Account No se Balance Check, जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और हमारे पास खुद का बैंक अकाउंट नंबर होता है ऐसे में आप जाना चाहते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है और उसे चीज को आप अकाउंट नंबर के माध्यम से जानना है चाह रहे हैं,

inline single

लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको account no se balance check से जुड़ी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आपसे अनुरोध के आर्टिकल पर बने रहे हैं आई जानते हैं. 

Account No se Balance Check

अकाउंट नंबर के माध्यम से अगर आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं

एटीएम के द्वारा बैलेंस चेक

यदि आप अपना अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नजदीकी एटीएम में जाएंगे और वहां पर अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है

inline single

मोबाइल एसएमएस से अकाउंट का बैलेंस चेक करें

आप मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं हम आपको बता दे के विभिन्न प्रकार के बैंकों के द्वारा मोबाइल एसएमएस की सुविधा दी गई है जिसके माध्यम से कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है नीचे हम आपको कुछ बैंकों के मोबाइल इसमें से बैलेंस चेक करने के नंबर और उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे,

SBI Bank

inline single

एसबीआई बैंक में आप मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर REG> <Account Number> लिखना होगा और इसे  919223766666 नंबर पर सेंड कर देंगे उसके बाद आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि आपके अकाउंट में कितना पैसा  हैं।

PNB – पंजाब नेशनल बैंक में आप मोबाइल एसएमएस के माध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 से मिस कॉल देना होगा उसके बाद आपके मोबाइल में आपके अकाउंट में कितना पैसा है उसका विवरण आ जाएगा

inline single

HDFC –  एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को मोबाइल बैंकिंग के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाकर “bal” लिखना होगा और इसे 5676712 नंबर पर भेज देना होगा,

Axis

inline single

एक्सिस बैंक के द्वारा अगर आप मोबाइल के माध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा और वहां पर जाकर अपना अकाउंट नंबर डालकर उसे  5676782 नंबर पर भेजना होगा इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर पर भी फोन कर  एक्सिस बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं इसका टोल फ्री नंबर नीचे दे,

1800 419 5959

inline single
Account No Se Balance Check

डेबिट कार्ड से अकाउंट बैलेंस चेक करें

यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आपको बैंक द्वारा डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से आप एटीएम से अपने पैसे निकाल सकते हैं ऐसे में अगर आप अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपके नजदीकी एटीएम में जाकर अपना डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपके अकाउंट में कितना पैसा है उसका पूरा विवरण आ जाएगा,

पासबुक से अकाउंट बैलेंस चेक करें

हम आपको बता दे कि जब आप किसी बैंक में खाता खोलते हैं तो वहां पर आपको पासबुक दिया जाएगा उसके माध्यम से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा और वहां पर जाकर अपना पासबुक अपडेट करवाना होगा जैसे ही अपडेट करवाएंगे आपको वहां पर जानकारी मिल जाएगी कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है,

inline single

नेट बैंकिंग से अकाउंट बैलेंस चेक करें

नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं उसके लिए आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर जाना होगा और वहां पर जाकर अपना नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आप अपने अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन में जाकर चेक कर पाएंगे आपके अकाउंट में कितना पैसा हैं,

यूपीआई एप्स के माध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक करें

यूपीआई एप्स के माध्यम से भी आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग अपने मोबाइल में गूगल पेमेंट एप्स फोन पेमेंट एप और पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं जो एक यूपीआई एप से इस एप्स में जब आप अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको बैंक अकाउंट यहां पर ऐड करना होता है और बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद साथ में पासवर्ड भी आप यहां पर बनाते हैं ऐसे में आप यूपीआई एप्स के माध्यम से भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना पैसा हैं,

inline single

भारत के कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर

Bank Number Missed Call number 
Axis Bank18004195959
Allahabad Bank (Indian bank Merged)8108781085
Andhra Bank (Union Bank merged)09223008586
IDBI Bank18008431122
Federal Bank8431900900
Indian Overseas Bank8424022122
RBL Bank18004190610
Citibank9880752484
IndusInd Bank18002741000
Indian Post Payment Bank (IPPB)8424046556
DCB Bank022-68997777
Account No se Balance Check

Pan card link to bank account application in hindi

Pnb balance check Number Miss call

inline single

FAQ

  • मोबाइल एसएमएस से अकाउंट का बैलेंस चेक करें?

    मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर REG> <Account Number> लिखना होगा और इसे  919223766666 नंबर पर सेंड कर देंगे SBI के लिए.

  • नेट बैंकिंग से अकाउंट बैलेंस चेक करें?

    नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं उसके लिए आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर जाना होगा और वहां पर जाकर अपना नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आप अपने अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन में जाकर चेक कर पाएंगे आपके अकाउंट में कितना पैसा हैं,

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment