ITI Carpenter kya hai 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Iti carpenter kya hai  जैसा की आप लोगों को मालूम है की आईटीआई का क्षेत्र काफी व्यापक है और इसके अंदर कई प्रकार के आईटीआई कोर्स करवाए जाते हैं अगर आप भी आईटीआई कारपेंटर का कोर्स करना चाहते हैं,

लेकिन आपको सबसे पहले समझना होगा कि आईटीआई कारपेंटर है क्या और इसके अंतर्गत आपको कौन-कौन सी चीजें सिखाए जाएंगे अगर आप भी नहीं जानते हैं कि  आईटीआई कारपेंटर क्या है तो आज काठिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं- 

ITI Carpenter kya hai 

आईटीआई कारपेंटर एक नॉन टेक्निकल वोकेशनल कोर्स है जिसकी अवधि 1 साल की होती है आपको 2semester के अंतर्गत आईटीआई कारपेंटर के बारे में शिक्षा दी जाएगी इसके अंतर्गत दा कारपेंटर संबंधित सभी आवश्यक ट्रेनिंग आपको दी जाएगी ताकि आप एक कुशल कारपेंटर बन सके और इस प्रकार के तौर से आठवीं पास कोई उम्मीदवार कर सकता है | इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं | 

ITI carpenter कोर्स करने की योग्यता

आईटीआई कार्पेंटर कोर्स करने योग्यता बात करें तो आपके पास 8वीं की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर आप आईटीआई कारपेंटर कोर्स कर पाएंगे इसके अलावा आप भी उम्र न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए

ITI carpenter एप्लीकेशन प्रोसेस

आईटीआई कारपेंटर के अंतर्गत अगर आप अपना एडमिशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से |  अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप उस संस्थान के ऑफिशल वेबसाइट विजिट करेंगे जहां आईटीआई कारपेंटर का कोर्स करना चाहते हैं इसके अलावा आप चाहे तो उसका संस्थान में जाकर आप आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं |  

ITI carpenter कोर्स की  समय अवधि 

आईटीआई कारपेंटर कोर्स की अवधि 1 साल की होती है अभी से 2 सेमेस्टर के बीच में विभाजित किया गया है यानी कि 6 महीने का आपका सेमेस्टर होगा उसके बाद भी आप आईटीआई कारपेंटर कोर्स पूरा कर पाएंगे

ITI carpenter कोर्स करने की फीस

आईटीआई कारपेंटर कोर्स करने की फीस क्या होगी तो हम आपको बता दें कि कि इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने सरकारी या प्राइवेट संस्थान में एडमिशन कराया है क्योंकि प्राइवेट संस्थानों में ही सरकारी संस्थानों के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है गवर्नमेंट कॉलेज में 10,000 से लेकर ₹15000 की फीस होती है जबकि प्राइवेट संस्थानों में इसकी फीस 15000 से लेकर 20000 के बीच होती है

ITI Carpenter kya hai 

ITI carpenter कोर्स का सिलेबस

जैसा की आप लोगों को मालूम है की आईटीआई कारपेंटर का course 2  सेमेस्टर में विभाजित किया गया है तो हम आपको सेमेस्टर के मुताबिक सिलेबस का विवरण दे रहे हैं

सेमेस्टर1
Theory Practical
सेफ्टी प्रिकॉशनफैमिलियरआइजेशन
इंट्रोडक्शन टू टिंबरफैमिलियराइजेशन विद द वर्कशॉप
डिफरेंट टाइप ऑफ प्लेनहैंड टूल्स एंड पोर्टेबल पावर टूल्स
सॉ एंड द प्लेनसॉइंग प्रैक्टिस
वर्कशॉप अप्लायंसेजप्लानिंग प्रैक्टिस
एंगल ज्वाइंटचाइसलिंग प्रैक्टिस
हैंड टूल्सडेमोस्ट्रेशन एंड मेकिंग डॉवेटेल ज्वाइंट्स
डिफरेंट टाइप ऑफ स्कार्फ ज्वाइंट्सज्वाइंट प्रैक्टिस
सीजनिंग ऑफ टिंबरफर्नीचर पॉलिशिंग
कन्वर्जन ऑफ टिंबरप्रिपरेशन ऑफ़ सर्फेस
प्रिजर्वेशन ऑफ टिंबरएप्लीकेशन ऑफ़ बोरिंग टूल्स
बोरिंग टूल्सNo practical
स्टेनिंगNo practical
सैंड पेपरNo Prectical
ITI carpenter
सेमेस्टर 2
Theory Prectical
वुड वर्किंग मशीनइंट्रोडक्शन टू डिमॉन्सट्रेशन
इंट्रोडक्शन टू पैटर्न मेकिंगडिमॉन्स्ट्रेशन एंड यूज ऑफ द फॉलोइंग मशीन
स्प्लिट पेटर्न्सकार्पेंटरी बिल्डिंग वर्क
ग्राइंडिंग मशीनरिपेयर ऑफ फर्नीचर
ड्रिलिंग मशीनरिपेयर ऑफ डोर
मार्टईसर मशीनरिपेयर ऑफ विंडोज
डिफरेंट टाइप ऑफ टिंबरएक्सरसाइज इन पार्टीशन कंस्ट्रक्शन
टाइप ऑफ विंडो फ्रेम_
टाइप्स ऑफ हैंगिंग प्लेट्स_
प्रिंसिपल ऑफ़ रिपेयरिंग वर्क_
कोर एंड कोर प्रिंट्स_
यूनिवर्सल वुड मेकिंग मशीन_
ITI carpenter

ITI carpenter कोर्स करने के बाद करियर विकल्प क्या है

आईटीआई कारपेंटर का अगर आपने कोर्स कर लिया है और आपके सामने सवाल है कि आपके सामने कौन-कौन से विकल्प है इसमें जाकर आप कारपेंटर का काम कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में कारपेंटर का काम कर सकते हैं क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां कारपेंटर को नौकरी पर रखती हैं इसके अलावा सरकारी संस्थानों में अगर आपको कारपेंटर का काम मिल जाता है

तो आपको वहां पर अच्छी खासी है सैलरी मिलेगी और सबसे अहम बात है कि अगर आप चाहे तो खुद का कारपेंटर का काम भी कर सकते हैं जिसमें आप अपने खुद के मालिक होंगे और अपने मुताबिक काम करेंगे क्योंकि आज की तारीख में कई लोग स्वतंत्र रूप से कारपेंटर का काम कर रहे हैं और महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा रहा है

ITI carpenter course करने के प्रमुख संस्थान क्या है

  • ovt Industrial Training Institute woman Faridabad
  • Government Industrial Training Institute Paharipur
  • Govt. Industrial Training Institute Bharanpur
  • Govt. Industrial Training Institute Barara
  • Government Industrial Training Institute Jhajjar
  • Government Woman Industrial Training Institute Gurgaon
  • Govt. Industrial Training Institute Faridabad
  • Government Industrial Training Institute Balsamand
  • Government Industrial Training Institute Woman Tohana
  • Government Industrial Training Institute Gurgaon
  • Ch. Brahm Parkash Industrial Training Institute Delhi
  • Government Industrial Training Institute Tohana
  • Advance Training Institute ATI kanpur
  • Government Industrial Training Institute Adampur
  • Mool Chand Govt Industrial Training Institute Ambala
  • Government Industrial Training Institute Haryana
  • Directorate General of Employment and Training Delhi

ITI carpenter सैलरी कितनी है

आईटीआई कारपेंटर को शुरुआती दिनों में पैसे कितने मिलेंगे तो हम आपको बता दें कि यहां पर अगर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो आपको 8000 से लेकर ₹12000 की  सैलरी दी जाएगी सरकारी संस्थानों में आपकी सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगी क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि अगर आपको केंद्रीय संस्थानों में नौकरी मिलती है

तो हां पर आपको सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाती हैइसलिए कई लोग आईटीआई कारपेंटर करने के बाद सरकारी संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, इसके अलावा अगर आप स्वतंत्र रूप से कारपेंटर का काम करते हैं तो प्रत्येक दिन ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं या इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका प्रत्येक दिन कितना काम कर रहे हैं

ITI Automobile Detail

ITI Apprentice kya hai