WPL MIW vs GGTW Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने गुजरात जायँट्स वीमेन को 55 रनो से हराया

WPL MIW vs GGTW Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने गुजरात जायँट्स वीमेन को 55 रनो से हराया,प्लेऑफ़ मे पहुंचने वाली पहली टीम बनी 

विमेंस प्रीमियर लीग का बारहवा मुकाबला मुंबई इंडियन्स वीमेन और गुजरात जायँट्स वीमेन के बीच मुंबई के ब्रेबोर्ने स्टेडियम मे खेला गया,जहा गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने के मिले इस आमंत्रण को मुंबई ने स्वीकारते हुए 20 ओवर मे 8 विकेट देकर 162 रन बनाये।

जवाब मे गुजरात जायँट्स विमेंस की टीम ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट देकर सिर्फ 105 रन बना पायी और इस तरह मुंबई इंडियंस ने मैच 55 रनो से अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने किया शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियन स्कोर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन उनकी ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई,लेकिन उनकी साथी सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 44 रन बनाये। स्किवर ब्रन्ट ने भी 36 रन बनाये और कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51रनो की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस का स्कोर 162 रन लग गया।

वही गुजरात की तरफ से गेन्दबाजी मे गार्डनर को सबसे अधिक 3 विकेट मिले इसके अतिरिक्त किम गार्थ, स्नेह राणा और तनूजा कनवार को भी 1-1 विकेट मिला।

गुजरात के बल्लेबाज हुये ढेर

गुजरात जायँट्स विमेंस के बल्लेबाजो ने मुंबई की बोलिंग अटैक के सामने सरेंडर कर दिया गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर नहीं ठीक सका सबसे अधिक 22 रन हरलीन देओल ने बनाये,स्नेह राणा ने 20 रन और इन दोनों के अलावा गुजरात विमेंस का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया जिसका नतीजा यह रहा की मुंबई ने गुजरात को 55 रनो से हरा दिया।

वही मुंबई की ओर से एक धारदार गेंदबाजी देखने को मिली, एमआई विमेंस की तरफ से सबसे अधिक विकेट मैथ्यु हेली और स्किवर ब्रन्ट ने 3-3 विकेट हासिल किये इसके अलावा इसी वोंग को 1 और अमेलिया केर को 2 विकेट मिले।

मुंबई ने किया क्वालीफाई

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायँट्स विमेंस को इस मैच मे हराकर अपनी लगातार पाँचवी जीत तो हासिल की ही साथ मे विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन मे क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गयी है। मुंबई इंडियंस 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल मे सबसे ऊपर बानी हुयी है।

कौर की कप्तानी पारी

मुंबई इंडियंस विमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर शानदार खेलते हुए 30 गेंदों पर 51 रनो की कप्तानी पारी खेली, इस दौरान कौर के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी निकले। कौर की यह मुंबई की तरफ से पांचवे मैच मे तीसरी फिफ्टी है।

WPL MIW vs GGTW Full Highlight
WPL MIW vs GGTW Full Highlight
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस विमेंस XI: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

गुजरात जायँट्स विमेंस XI: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (c), मानसी जोशी।

Bageshwar Dham: एक करोड़ के चैलेंज पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया पलटवार कहा की हम कोई फरमाइशी गीत नहीं है

Business ideas with low investment: कम लागत में ब्यापार के 15 आइडिया 2023

Leave a Comment