Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये ?

Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये, instagram में 1 मिनट कि Story कैसे लगाये, दोस्तों instagram का उपयोग तो हम सभी करते ही है, और हम सब instagram में Story भी लगाते ही है, लेकिन हम ज़ब किसी कि reel को या स्वयं कि story लगाते है तो वहाँ पर 15 सेकेंड कि Story लगती है,

लेकिन आज हम जानेगे कि कैसे Instagram में 60 Second कि Story लगा सकते है, तो क्या आप भी जानना चाहते है कि कैसे Story लगाते है 60 सेकेंड कि, आइये step by step जानते है,

अभी जो आप Story लगाते हों वो Normal 15 सेकेंड कि Story लगाते हों लेकिन 1 मिनट का Story आप आसानी से लगा सकते हों अपने instagram में,

Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये ?

  • सबसे पहले instagram App को खोले,
  • अब Story Add करें,
  • अब आपको 1 मिनट से ऊपर कि कोई Video चुननी पड़ेगी,
  • अब Next करें,
  • और शेयर करें
  • Story Upload होने का इंतज़ार करें,
  • अगर कोई मैसेज को आप 1 मिनट का story में लगाना चाहते है, तो आपको अपने मैसेज को kinemaster से 1 मिनट का बनाना होगा उसके बाद export करके
  • Story में लगाना होगा.

तो इस तरीके से आप Instagram में 1 मिनट का Story लगा सकते हों, Instagram भी कहता है 60 सेकेंड कि Story के लिए ज़ब आप लगाते हों तो story कट होकर 15 – 15 सेकेंड में लग जाती है, लेकिन आप instagram पर डेली स्टोरी लगाते रहे उसके बाद ही आपको ये फीचर मिलेगा।

Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये ?
Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये ?

Instagram पर 1 मिनट का Story इस तरीके आप आसानी से लगा सकेगे अगर आपको कोई समस्या हों तो आप हमें comment करके जरूर बताये, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.

इसे पढ़े – Instagram Reels Schedule कैसे करें ? 2023

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि हम instagram में कैसे 60 सेकेंड कि Story कैसे लगा सकते है, आपसे निवेदन है कि आप लोगों के साथ जरूर शेयर करें और अगर कोई समस्या हों तो आप हमें जरूर बताये