Abc Id: अब बिना इस ID के परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा, अभी बनाना सीखे इस एबीसी आईडी (ABC ID) को

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको अभी Abc Id बनाना बहुत जरूरी है, अगर आप Abc Id नहीं बनाएंगे तो आप परीक्षा फीस भी नहीं भर पाएंगे, और बाद में आप परीक्षा में भी नहीं बैठ पाएंगे, हालांकि भारत सरकार ने एक सूचना जारी करी थी उसके अनुसार सभी यूनिवर्सिटियों ने एक और सूचना जारी करी जहां पर आपको Abc Id बनाना जरूरी होगा,

बिना Abc Id की परीक्षा फीस नहीं भर सकते हैं, अब यह Abc Id क्या होती है और उसको कैसे बनाना है? विद्यार्थी अपने घर से अपने फोन से कैसे इस id को बना सकते हैं, आप यह आईडी अपने आधार कार्ड के द्वारा आसानी से बना सकते हैं

Abc Id क्या है ?

Abc Id को Apaar id के नाम से भी जाना जाता है, ये Abc id 12 अंको कि एक यूनिक id होती है, जोकि हर एक स्टूडेंट कि अलग अलग होती है और सभी के लिए ये id जरूरी हैं,

Abc id का पूरा नाम क्या है ?

Abc id का पूरा नाम Academic Bank Of Credits है जोकि 12 अंको कि ID होती हैं, किसी संस्थान से एक कार्यक्रम के लिए किसी छात्र को दिए गए क्रेडिट को छात्र की सहमति पर किसी अन्य संस्थान द्वारा स्थानांतरित/भुनाया जा सकता है। क्रेडिट ट्रांसफर सफल अध्ययन गतिशीलता की कुंजी है

Abc id कैसे बनाये ?

  • 01 – Abc id बनाने के लिए आपको Abc Id के पोर्टल पर जाना होगा,
  • 02 – Login पर click करें,
  • 03 – अब आपको Signup पर click करना है,
  • 04 – Mobile Number डाले, Generate OTP पर click करें,
  • 05 – नीचे नाम, जन्मतिथि, gender चुने, Username बनाये, Pin बनाये 6 अंको का,
  • 06 – i consent पर tick करें,
  • 07 – Verify पर Click करें
  • 08 – आगे आपको अपना aadhar कार्ड नंबर डालना पड़ेगा और OTP से Verify करना पड़ेगा.
  • 09 – Digilocker पर आपको Allow करना होगा
  • 10 – लो आपका ABC Id बनकर तैयार हो गया

यह जो आपका ABC ID बना है इसका आप स्क्रीनशॉट ले ले या फिर प्रिंट आउट निकलवा ले उसके बाद आप अपने कॉलेज में जमा करें इसी से ही आपकाकी परीक्षा फीस भरी जाएगी और एग्जाम में बैठने को मिलेगा.

इसे पढ़े – Whatsapp channel Verify कैसे करें?

News/Updates