hindi text को image पर कैसे लिखें 2023

hindi text को image पर कैसे लिखें, Hindi text on image

hindi text को image पर कैसे लिखें: क्या आप इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी जैसा कि आप जानते हैं कि दुनिया तेजी के साथ बढ़ रही है,

आप लोगों ने फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी जगहों पर देखा होगा कि लोग इमेज के माध्यम से अपने विचार लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं और इमेज देखने में काफी सुंदर और आकर्षक भी होता है अगर आप भी इमेज पर लिखना चाहते हैं

तो How to Write Hindi Text on Image आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा । यह आर्टिकल स्मार्टफोन और डेस्कटॉप यूजर्स, दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बन रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

hindi text को image पर कैसे लिखें

हिंदी टैक्स को आप इमेज पर आसानी से लिख सकते हैं ऐसे मैं आपके पास कंप्यूटर जाए स्मार्टफोन है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि अगर आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं,

तो आप हिंदी टेक्स्ट को इमेज पर कैसे लिखेंगे और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिखने की प्रक्रिया क्या  होगी दोनों का विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं,

hindi text को image पर कैसे लिखें
hindi text को image पर कैसे लिखें

Smartphone Users Text को image पर कैसे लिखें

अगर आप एक Smartphone User हैं तो आपके लिए Image पर Hindi Text लिखने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान होगी उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

  •  सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है और यहां आपको Canva App सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे और उसे आप डाउनलोड कर लीजिए I 
  •  इंस्टाल होने के बाद ऐप को खोल लें । 
  • ऐप खोलते ही आपसे Sign up करने के लिए कहां जाएगा आप अपने गूगल अकाउंट से अकाउंट यहां पर साइन अप करेंगे I 
  • मान लीजिए आपको किसी इमेज पर मोटिवेशनल चीजें लिखनी है तो उसके लिए आप यहां के सर्च बॉक्स में Quote टाइप करें । जैसे ही आप यह कीवर्ड सर्च करेंगे सामने कई प्रकार के टेंपलेट आ जाएंगे आप अपने पसंद के मुताबिक टेंपलेट का चयन कर लेंगे 
  • उसके बाद आप टेंपलेट पर जो भी चीज लिखना चाहते हैं वो लिख सकते हैं आप यहां पर text का डिजाइन अपने पसंद के मुताबिक चयन कर सकते हैं जिससे आप जो इमेज पर लिख रहे हैं उसका लुक आकर्षक और ग्राफिकल हो सके
  • इस प्रकार आप किसी भी इमेज पर कोई भी Text मोबाइल के माध्यम से लिख सकते हैं  I

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये 2023

Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

 Desktop/Laptop के माध्यम से Text को image पर कैसे लिखें

अगर आपके पास लैपटॉप या डेक्सटॉप है तो उस के माध्यम से भी आप किसी भी इमेज पर कोई भी चीज लिख सकते हैं उसकी प्रक्रिया बिल्कुल वैसे ही होगी वैसे हमने आपको मोबाइल से बताया है हम उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

  • उससे पहले आपको अपने लैपटॉप में इस एप्स को डाउनलोड करना होगा या आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं
  • वेबसाइट के माध्यम से कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले. Add Text to Photo का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, आपके समाने पूरा Editor खुलकर आ जायेगा जहां से आपको Editing करनी है ।
  • इसके बाद आपके सामने Blank Screen खुलकर आ जायेगी । अब आपको Blank Page पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके आपके Left Hand Side कई प्रकार के विकल्प दिखाई पड़ेंगे जैसे Templates, Uploads, Photos, Videos, Gallery आदि आ जायेंगे ।
  • अगर आपके पास कोई तस्वीर है और आप उस पर कोई टैक्स लिखना चाहते हैं तो आप सीधे अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिससे आप अपने गैलरी से उस फोटो को यहां पर अपलोड कर सके और अगर फोटो नहीं है तो आप यहां पर सर्च के बटन पर क्लिक कर  अपनी पसंद के मुताबिक फोटो यहां पर  चयन कर सकते हैं
  •  इसके बाद आपको Left Hand Side में टेक्स्ट का भी विकल्प दिखाई दे रहा होगा । पर आपके लिए करेंगे
  • बाप जो भी चीज लिखना चाहते हैं आप वहां पर लिख सकते हैं और अपने मुताबिक उसका कस्टमाइज भी कर सकते हैं इसके अलावा आप जो लिख रहे हैं उसका कलर भी बदल बदल सकते हैं
  • इसके बाद आप अगर अपने डिजाइन को ज्यादा बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो Elements पर क्लिक करके आप और भी आप आकर्षक डिजाइन ने टेक्स्ट को कर पाएंगे और फिर आप डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले I 

[sp_easyaccordion id=”29734″]