Yes Bank Share Price क्यों बड़ा ?

Yes Bank Share Price क्यों बड़ा ? यस बैंक भारत के एक जाने-माने प्राइवेट बैंकों में से एक है I ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश करते हैं और आप इंटरनेट पर हमेशा ऐसे शेयरों के बारे में सर्च करते हैं जिनका दाम तेजी के साथ ऊपर जा रहा है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं I

 यहां पर हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे जिसकी दाम तेजी के साथ ऊपर जा रही है I बैंक का शेयर प्राइस तेजी के साथ ऊपर जा रहा है I 

अब आपके मन में सवाल आया है कि आखिर में यस बैंक के शेयर के प्राइस बढ़ क्यों रहे हैं उसके क्या कारण है अगर आप उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें

Yes Bank Share Price क्यों बड़ा ?

Yes Bank share price तेजी के साथ काफी ऊपर जा रहे हैं ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में इसके दाम बढ़ कर रहे हैं तो हम उसके प्रमुख कारणों के बारे में आपको नीचे जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल बने रहिए

Yes bank शेयर के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं

हाल के दिनों में rbi ने यस बैंक को Carlyle और Advent International जैसे ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इवेंस्टर्स के पास जो फंड है उससे कैपिटल जुटाने को लेकर मंजूरी दे दी है. इसके अलावा केयर रेटिंग में यस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया है जिसके बाद से ही यस बैंक के शेयरों में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी जा रही है I

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

Top 19 Google Search Ranking Systems List 2023

मार्च 2023 में लॉक इन पीरियड खत्म

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 2020 में यस बैंक को संकट से उबारने के लिए एसबीआई के साथ बड़े निवेशकों ने यस बैंक में हिस्सेदारी को खरीदकर उस में पूंजी निवेश की थी इन बड़े निवेशकों के अंतर्गत  एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंक सम्मिलित है,

yes bank share price
yes bank share price

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 2023 तक इन बड़े निवेशक को पैसे निवेश करने की अवधि समाप्त हो जाएगी उसके बाद उन्हें पैसा इस में लगाना है या उनके ऊपर निर्भर करता मैं बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या उस समय तक इनके शेयरों में बढ़ोतरी देखी जाएगी,

इस विषय में कैपिटल माइंड के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने ट्वीट कर कहा कि अगर आप यस बैंक को लेकर बहुत ज्यादा खुश रहो रहे हैं लेकिन याद रखिए कि 75 फ़ीसदी होल्डिंग के लिए लॉक इन पीरियड मार्च 2023 में समाप्त हो जाएगा,

उसके बाद इसके शेयरों में बढ़ोतरी रहेगी या नहीं रहेगी या मार्केट ऊपर निर्भर करेगा इसलिए अगर आप इस कंपनी में शेयर खरीद रहे हैं तो अपने विवेक का इस्तेमाल करें