HSBC और SBM बैंक पर Rbi ने लगाई पेनाल्टी

हाल ही में आरबीआई ने एचएसबीसी और एसबीएम बैंक पर पेनल्टी लगाई है, आरबीआई के दर्शन निर्देशों को पालन न करने पर आरबीआई ने यह पेनल्टी लगाई है हालांकि आरबीआई ने sbm बैंक को दो बार नोटिस दिए थे कारण बताने के लिए,

SBM बैंक पर पेनाल्टी क्यों लगाई Rbi ने ?

आरबीआई ने sbm बैंक के ऊपर जो पेनल्टी लगाई है वह दो कारणों से लगाई है, आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से कुछ खातो को खोलने के लिए वह मना किया गया था और आरबीआई के द्वारा ही कुछ लेनदेनों को कुछ कस्टमर के साथ में तत्काल प्रभाव शुरू रोकने के लिए मना किया गया था लेकिन sbm बैंक ने दोनों नियमों को जो आर्डर दिए गए थे उनको नहीं माना और इस कारण से आरबीआई ने एसबीआई बैंक पर पेनाल्टी लगाई है, Rbi ने 78 लाख कि पेनाल्टी लगाई हैं,

HSBC बैंक पर पेनाल्टी क्यों लगाई Rbi ने ?

HSBC बैंक पर 38 लाख कि पेनाल्टी लगाई हैं, आरबीआई ने एचएसबीसी बैंक से कुछ सवाल किए थे उन पर जो HSBC बैंक में जवाब दिए थे उन जवाबो से आरबीआई संतुष्ट नहीं है इस कारण से आरबीआई ने HSBC बैंक में पेनल्टी लगाना चाहिए इसलिए बैंक आरबीआई ने पेनल्टी लगाइ हैं.