Paytm के लिए एक और बड़ी खुशखबरी

Paytm के लिए एक और बड़ी खुसखबरी, Rbi ने Paytm को दूसरे बैंको के साथ जुड़कर अपनी सेवाओं का संचालन करने की मंजूरी दें दीं है, Paytm अब Hdfc और Axis Bank के साथ साथ Sbi, Yes Bank के साथ मिलकर अपनी सेवाओं का संचालन कर सकता है, Yes Bank Merchant Acquiring Bank के तौर पर भी काम करेगा, लेकिन अभी 1 महीने का समय लग सकता हैं, @paytm हैंडल को अब Yes bank पर रेडिरेक्शन सेट किया जायेगा, जिस @paytm लगाकर आप पेमेंट करते थे, अब अगर कोई @paytm लगाकर पेमेंट करेगा तो yes bank Upi हैंडल पर पैसा जायेगा,

अब आप बिना रुकावट के @paytm से भी पैसे भेज सकते हैं, मेर्चेंट और Customer सभी पैसे भेज सकेंगे बिना किसी समस्या के, और साथ में Auto pay भी आसानी से काम करेगा,

इस प्रकार 15 मार्च के बाद भी Paytm पर आप अपना Transaction कर सकेगे.