ATM Se Paise Kaise Nikale ? 2023

ATM Se Paise Kaise Nikale, withdraw money from atm, atm se paise kaise nikale jaate hai, atm macmhine se paise kaise nikale, atm se paise nikalna sikhe.

अगर आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि काठिकल को आगे तक पढ़े जिसके बाद आप तो पूरी बात समझ में आ जाएगी

ATM Se Paise Kaise Nikale ? 2023

आज के समय बैंक से पैसे निकालने का सबसे अच्छा तरीका है एटीएम के द्वारा आप आसानी से पैसा निकाल सकते हैं ऐसे कई लोग हैं जो पहली बार एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि एटीएम से पैसा कैसे निकाला जाता है अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल को आखिर तक पढ़े चलिए शुरू करते

ATM क्या है?

ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है जिससे आप पैसे निकाल सकते हैं, आज की तारीख में जितने भी बैंक है वह अपने बैंक का एटीएम स्थापित करते हैं I 

 ताकि लोगों को अगर कैश की जरूरत पड़े तो वह आसानी से निकाल सके एटीएम के द्वारा पैसे निकालना बिल्कुल फ्री है लेकिन कुछ ऐसे भी बैंक के जो आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए कुछ पैसे चार्ज के तौर पर लेते है 

Atm से पैसे कैसे निकाले नया तरीका
Atm से पैसे कैसे निकाले नया तरीका

आमतौर पर 1 महीने में अगर आप 3 से 5 बार एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप उसकी लिमिट को पार कर जाते हैं तो आपको पैसे देने पड़ सकते हैं अब आपको समझ में आ गया होगा कि एटीएम क्या होता है

इसको भी पड़े – ATM Machine काम कैसे करती है ? | पैसे कैसे निकालती है ?

ATM Se Paise Kaise Nikale Step-by-Step Information

  •  किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के साथ जाना होगा
  • अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है 
  • मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद थोड़ा इंतजार करना है। 8 कार्ड को तब तक मत निकालिए गा जब तक पैसे ना निकल जाए
  •  अब आपके सामने स्क्रीन पर select your language(अपनी भाषा चुनें) का विकल्प आएगा जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक का आप को करना है।
  • इसके बाद आपको उस राशि का चयन करना है जिसे आप निकालना चाहते
  • अब आपसे तीन मांगा जाएगा जिसका विवरण देंगे और आपको कुछ मिनट इंतजार करना है उसके बाद पैसे एटीएम से बाहर निकलेंगे और आप उसे निकाल कर अपने कार्ड को भी एटीएम से निकाल देंगे

इसको पड़े –

SBI ATM से पैसे निकालने का तरीका

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी SBI एटीएम से पैसे निकालने का तरीका

  • सबसे पहले SBI एटीएम मशीन पर जाए अगर आप पहली बार पैसा निकाल रहे है
  • आप अपना card यहां पर डालेंगे
  • आपको थोड़ा इन्तेजार करना है
  • स्क्रीन पर आपको भाषा हिंदी या इंग्लिश का चुनाव करना है
  •  चार अंको का एटीएम पिन इंटर करें
  • अब आपके सामने कई विकल्प आपको दिखाया जायेगा ऐसे में बैंकिंग विकल्प को चुने
  •  Withdrawal पर क्लिक करें
  • र सेविंग या करंट खाते का चयन करें अधिकतर सेविंग अकाउंट होते है
  • इसलिए सेविंग विकल्प को चुने
  • अब आप अमाउंट का विवरण देंगे
  • उसके बाद YES विकल्प पर क्लिक करें और एटीएम मशीन से पैसे निकलने का इन्तेजार करें
  • पैसे निकलने के बाद आप एटीएम कार्ड को मशीन से निकाल
  • इस तरह से आप एटीएम कार्ड से पैसा आसानी से निकाल

निष्कर्ष :

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि एटीएम से पैसे निकालने के तरीके क्या है अगर आए इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *