WPL RCBW vs UPWW Full Highlight:यूपी वारियर्स विमेंस ने आरसीबी बैंगलोर को 10 विकेटो से दी करारी शिकस्त, शतक से 4 रन दूर रह गयी अलैसा हिली

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight:यूपी वारियर्स विमेंस ने आरसीबी बैंगलोर को 10 विकेटो से दी करारी शिकस्त, शतक से 4 रन दूर रह गयी अलैसा हिली

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight

विमेंस प्रीमियर लीग के आठवे मैच मे यूपी वारियर्स को 10 विकेट से मात दे दी, बैंगलोर ने इस मैच मे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनके पहले बैटिंग करने के निर्णय को यूपी वारियर्स के गेंदबाजो ने गलत साबित कर दिया और पूरी आरसीबी विमेंस को 139 रनो पर ऑल आउट कर दिया।

आरसीबी वीमेन कि तरफ से सबसे अधिक रन एलिस पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रन बनाये इसके अलावा सोपी डिवाइन ने 36 रनो कि पारी खेली इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया और पूरी टीम 139 रनो के निजी स्कोर पर ढेर हो गयी। यूपी वारियर्स कि तरफ से सबसे अधिक विकेट सोफी इक्लेस्टोन ने 4 विकेट लिये, दीप्ती शर्मा ने 3 और 1 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को मिला।

जवाब मे यूपी वारियर्स ने 139 रन के इस टारगेट को सिर्फ 13 ओवर मे बिना किसी विकेट गवाएं हासिल कर लिया ओपनर बल्लेबाज अलैसा हेली ने 47 गेंदों पर 96 रन और और देविका वैदया ने 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर स्कोर चेस कर दिया। बैंगलोर वीमेन का कोई भी बल्लेबाज एक भी विकेट नहीं लेकिन पाया आरसीबी ने विकेट लेने के लिये अपने 7 गेन्दबाजो को बोलिंग पर लगा दिया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं लेकिन पाया और 10 कि रनरेट से रन खर्च कर दिये।

शतक से चुकी अलैसा हेली

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight: यूपी वारियर्स कि अलैसा हेली इस मैच ने शतक से सिर्फ 4 रन दूर रह गयी, हेली ने इस मैच मे 47 गेंदों पर नाबाद 96 रनो कि ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। विमेंस प्रीमियर लीग मे किसी बल्लेबाज का अब तक का ये सबसे बड़ा स्कोर है।इस शानदार पारी के लिये अलैसा हेली को प्लेयर ऑफ़ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

लगातार चौथी बार हारी आरसीबी विमेंस 

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight: विमेंस प्रीमियर लीग मे आरसीबी विमेंस कि ये लगातार चौथी हार है, आरसीबी विमेंस का इस टूर्नामेंट कि अकेली ऐसी टीम है जिसने अभी मत जीत का खाता नहीं खोला है, जिस वजह से पॉइंट्स टेबल मे आरसीबी विमेंस अब आख़री पायदान पर पहुँच गयी है।

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight
WPL RCBW vs UPWW Full Highlight

दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर XI – स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह।

यूपी वारियर्स XI – एलिसा हीली (w/c),देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस,, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन,राजेश्वरी गायकवाड़,अंजलि सरवानी।

WPL DCW vs MIW Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने दिल्ली विमेंस को 8 विकटो से हराया, पहली बार हुआ WPL मे लो स्कोरिंग मैच

WPL DCW vs MIW Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने दिल्ली विमेंस को 8 विकटो से हराया, पहली बार हुआ WPL मे लो स्कोरिंग मैच

WPL RCBW vs UPWW Full Highlight:यूपी वारियर्स विमेंस ने आरसीबी बैंगलोर को 10 विकेटो से दी करारी शिकस्त, शतक से 4 रन दूर रह गयी अलैसा हिली

Leave a Comment