WPL RCBW vs UPW Full Highlight:आरसीबी विमेंस ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराया, विमेंस प्रीमियर लीग मे हासिल की पहली जीत

WPL RCBW vs UPW Full Highlight:आरसीबी विमेंस ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराया, विमेंस प्रीमियर लीग मे हासिल की पहली जीत

RCB vs UPW Full Highlight

विमेंस प्रीमियर लीग के 13वे मैच मे आरसीबी विमेंस ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हरा दिया, इस मैच मे आरसीबी ने टॉस जितकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम  से सबसे अधिक रन ग्रेश हेर्रीस ने 32 गेंदों पर 46 रन बनाये इसके अलावा किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा की ने भी 22 -22 रन बनाये जिसकी मदद से यूपी वारियर्स विमेंस का स्कोर 19.3 ओवर मे 135 रन लग गया। बैंगलोर विमेंस की तरफ से गेन्दबाजी मे एलिसे पैरी को 3 विकेट मिले,डिवाइन और आशा शोभाना ने भी 1-1 सफलता अर्जित की।

आरसीबी विमेंस की टीम ने 135 रनो के टारगेट को सिर्फ 18 ओवर मे 5 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया, जिसमे बैंगलोर की तरफ से कनिका आहूजा ने सबसे अधिक 30 गेंदों पर 46 रनो की पारी खेली साथ मे हैदर नाईट ने भी 24 रन बनाये और रिचा घोष ने 32 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को संभाला और मैच को आरसीबी विमेंस की झोली मे डाल दिया। इस तरह से आरसीबी वीमेन ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।

दोनों टीमों का टॉप आर्डर हुआ फ्लॉप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के इस मैच मे दोनों टीमों का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा पहले यूपी वारियर्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज एलिसा हेली ने 1 रन बनाकर आउट हो गयी। उनकी साथी बल्लेबाज देविका वैदया पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पावेलियन चली गयी।इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी किरण नवगिरे ने 22 रन जरूर बनाये लेकिन वह 26 गेंदे ले गयी इस तरह शुरूआती 3 बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए जिसका नतीजा यह रहा की पूरी टीम 135 रनो पर ऑल आउट हो गयी।

यूपी वारियर्स की तरह आरसीबी का टॉप आर्डर भी कुछ खास नहीं कर पायी, बैंगलोर के शुरूआती तीन बल्लेबाजो मे सोफी डिवाइन ने 14 रन, कप्तान स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही आउट हो गयी और एलिस पेरी ने भी सिर्फ 10 रन बनाये।

आरसीबी ने खोला जीत का खाता

इस मैच मे यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराने के साथ ही आरसीबी विमेंस ने इस टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल कर ली है, इसके पहले बैंगलोर लगातार 4 मैच हार चुकी थी इस जीत के साथ आरसीबी विमेंस प्लेओफ़्स मे पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी।

WPL RCBW vs UPW Full Highlight
RCBW vs UPW

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस XI:स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

यूपी वारियर्स विमेंस XI:एलिसा हीली (c & wk), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

लाडली बहना योजना के लिए समग्र id मे आधार कार्ड eKYC कैसे करें ?

Bageshwar Dham: मुंबई मे दो दिन का दिव्य दरबार लगायेंगे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, क्या लगायेंगे श्याम मानव की अर्जी 

Leave a Comment