WPL RCBW vs DCW Full Highlight: दिल्ली कैपिटल्स विमेंस ने आरसीबी विमेंस को 6 विकेट से हराया

WPL RCBW vs DCW Full Highlight: दिल्ली कैपिटल्स विमेंस ने आरसीबी विमेंस को 6 विकेट से हराया,आरसीबी विमेंस का नहीं खुल पाया जीत का खाता

WPL RCBW vs DCW Full Highlight:

विमेंस प्रीमियर लीग का 11वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स विमेंस और रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर विमेंस के बिच खेला गया जहाँ पर दिल्ली कैपिटल्स वीमेन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस ने 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 150 रन बनाये,

जिसमे आरसीबी विमेंस की तरफ से सबसे अधिक रन एलिस पैरी ने 52 गेंदों पर 67 रनो की परी खेली और इसके बाद ऋचा घोष ने अंत मे 16 गेंदों पर 37 रनो की तेज पारी खेली कर आरसीबी विमेंस का स्कोर150 रनो तक लगा दिया। वही बात दिल्ली कैपिटल्स विमेंस की गेंदबाजी की करें तो सबसे शिखा पाण्डेय ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए इसके अलावा तारा नोर्रिस को भी 1 सफलता प्राप्त हुयी।

इसके बाद आरसीबी विमेंस के 151 रनो के इस लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजो ने 19.4 ओवरो मे अपने 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन अलिस कैपसे ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाये,

इसके अलावा जेमिमाह रोडरिगुस और मरीज़ने केप ने भी 32-32 रनो की पारी खेली और इस तरह मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। वही बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस की गेंदबाजी की करें तो सबसे अधिक विकेट सोभाना आशा ने 2 विकेट लिए,मैगन स्कूत्त और प्रीती बोस को भी 1-1 सफलता प्राप्त हुयी।

स्मृति मंधाना ने एक बार फिर किया निराश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को एक बार फिर निराश किया, इस विमेंस प्रीमियर लीग मे मंधाना ने अभी तक कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेली है,

शायद यही एक वजह भी है जिससे आरसीबी विमेंस अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है।मंधाना ने अब तक इस टूर्नामेंट मे अभी तक 5 मैचों मे सिर्फ 88 रन बनाये है।

मिली लगातार पाँचवी शिकस्त

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस अब इस टूर्नामेंट की अकेली ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई भी मैच नहीं जीता है, दिल्ली कैपिटल्स से इस हार के साथ ही लीग मे लगातार पाँचवी हार का सामना किया है, इससे पहले यूपी वारियर्स,गुजरात और मुंबई विमेंस से बैंगलोर विमेंस ने मैच हारे है।

WPL RCBW vs DCW Full Highlight
WPL RCBW vs DCW Full Highlight

मैन ऑफ़ दी मैच

जेस जोनसन ने इस मैच मे जब मैच दिल्ली के हाथ से फिसलता जा रहा था ऐसे मोके पर जोनसन ने 15 गेंदों पर 29 रनो की तेज पारी खेली जिस वजह से उन्हें इस मैच मे प्लेयर ऑफ़ मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस XI: मैग लैंनिंग (c), शफ़ली वर्मा , अलिस कैपसे , जेमिमाह रोडरिगुस , मरीज़न्ने केप , तानिया भटिया (wk), जेस जोनसेन , अरुढाती रेड्डी , राधा यादव , शिखा पाण्डेय, तारा नॉरिस।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस XI: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन , एल्लीसे पेर्री , हैदर नाइट , रिचा घोष (wk), श्रेयांका पाटिल , दिशा कसत , मैगन स्कूत्त , आशा शोभाना , रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीती बोस।

UPW vs MIW Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस कि टूर्नामेंट मे लगातार चौथी जीत, गुजरात जायँट्स को 8 विकेट से हराया

WPL DCW vs UP Warriorz Full Highlight: दिल्ली विमेंस ने यूपी वारियर्स को 42 रनो से हराया, मैग लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी 

Leave a Comment