WPL RCB vs GGT Full Highlight: आरसीबी विमेंस ने गुजरात विमेंस को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉफी डिवाइन शतक ज़माने से 1 रन दूर रह गयी

WPL RCB vs GGT Full Highlight: आरसीबी विमेंस ने गुजरात विमेंस को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त,  सॉफी डिवाइन शतक ज़माने से 1 रन दूर रह गयी 

विमेंस प्रीमियर लीग का 16वा आरसीबी विमेंस बनाम गुजरात जायँट्स विमेंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्ने क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया जहाँ गुजरात जायँट्स विमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायँट्स विमेंस ने 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 188 रन बनाये। जवाब मे आरसीबी विमेंस ने 189 रनो के लक्ष्य को सिर्फ 15.3 ओवरो मे 8 विकेट रहकर चेस कर लिया।

बैंगलोर के बल्लेबाजो ने की आक्रामक बल्लेबाजी

इस मैच मे आरसीबी ने टॉस हारकर पहले गेन्दबाजी करने मैदान मे उतरी लेकिन आरसीबी विमेंस की गेंदबाज गुजरात की बल्लेबाजो को बड़ा लक्ष्य बनाने से नहीं रोक पायी और गुजरात ने 188 रन जड़ दिए,बैंगलोर की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए, प्रीती बोस और सॉफी डिवाइन को भी 1-1 विकेट मिला।

188 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजो ने बेहद तेज शुरुआत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सॉफी डिवाइन ने सिर्फ 9.2 ओवर मे 125 रनो की साझेदारी की स्मृति मंधाना ने 37 रन बनाकर आउट हो गयी, सॉफी डिवाइन ने 99 रनो की तेज तर्रार पारी खेली इन दोनों के आउट होने के बाद एलिस पैरी ने 19 रन और हेदर नाईट ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

बड़ा स्कोर लगाने के बाद ही हारी गुजरात

गुजरात जायँट्स विमेंस इस मैच मे एक बड़ा स्कोर लगाने के बाद भी मैच को गवा दिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बहुत तेज रही 2.4 ओवर मे 27 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका डंकले के रूप मे लगा, डंकले अपने निजी स्कोर 16 रन पर आउट हुयी,लौरा वॉल्वर्ट ने 68 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मेघना ने 31 रन, आशिइ गार्डनर ने 41 रन बनाये,हेमलता ने 6 गेंदों पर 16 रन और हरलीन देओल ने 12 रन बनाये इस तरह गुजरात विमेंस 188 रन का बड़ा स्कोर बनाने मे सफलता हुयी।

WPL RCB vs GGT Full Highlight
WPL RCB vs GGT Full Highlight:

लेकिन गुजरात के गेन्दबाजो ने बहुत ही ख़राब गेन्दबाजी का प्रदर्शन किया और 189 रनो के लक्ष्य को सिर्फ 15.3 ओवर मे चेस करवा दिया, गुजरात की तरफ से स्नेह राणा और किम गार्थ को 1-1 विकेट मिला। तनूजा कनवर सबसे महगी साबित हुयी तनूजा ने 3 ओवर मे 50 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं ले पायी इसी तरह आशिइ गार्डनर ने भी 3 ओवर मे 48 रन दिए और कोई सफलता उनके हाथ नहीं लगी।

शतक से 1 रन दूर रह गयी डिवाइन

सॉफी डिवाइन इस मैच मे विमेंस प्रीमियर लीग का पहला शतक ज़माने से सिर्फ 1 रन दूर रह गयी, डिवाइन ने 36 गेंदों पर 99 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 8 आसमानी छक्के निकले, यह विमेंस प्रीमियर लीग का अब तक सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।फिर भी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इस मैच मे प्लेयर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर XI: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (c), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस।

गुजरात जायँट्स विमेंस XI: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, स्नेह राणा (c), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी।

Leave a Comment