WPL MIW vs UPW Full Highlight: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट से हराया, रोक दिया मुंबई का विजय रथ

WPL MIW vs UPW Full Highlight: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियन्स को 5 विकेट से हराया, रोक दिया मुंबई का विजय रथ

विमेंस प्रीमियर लीग का 15वा मैच मुंबई इंडियंस विमेंस और यूपी वारियर्स विमेंस के बीच DY पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया, जहाँ यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मुंबई इंडियंस विमेंस ने 20 ओवर मे सभी 10 विकेट खोकर 127 रन बनाये। जवाब मे यूपी वारियर्स विमेंस ने लक्ष्य को 19.3 ओवर मे 5 विकेट हाथ मे रहते 129 रन बना दिए और मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

127 रनो पर ढेर हुयी मुंबई

इस मैच मे मुंबई इंडियंस विमेंस के बल्लेबाजो ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक सका, मुंबई इंडियंस विमेंस की तरफ से सबसे अधिक रन हायले मैथयूज ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाये इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 7 रन,नेट स्किवर ब्रन्ट ने 5 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन,अमेलिया केर ने 3 रन,वोंग ने 32 रन और अंत के बल्लेबाजो के छोटे छोटे स्कोर बनाकर आउट हो गए। जिससे पूरी मुंबई इंडियंस विमेंस की 127 रनो पर ऑल आउट हो गयी।

वही यूपी वारियर्स ने इस मैच मे कमाल की गेन्दबाजी की और मुंबई को ऑल आउट कर दिया, यूपी वारियर्स की तरफ से सबसे अधिक विकेट सोफि एकलेस्टोन ने 4 ओवर मे 15 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अतिरिक्त राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को भी 2-2 सफलता प्राप्त हुयी।

RCB Vs GGT

ताहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हेर्रीस ने खेली मैच जिताऊ पारियां

यूपी वारियर्स विमेंस की ताहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हेर्रीस ने इस मैच मे कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 44 रन की एक उपयोगी साझेदारी भी की। यूपी वारियर्स की तरफ से ग्रेश हेरिस ने सबसे अधिक 39 बनाये,ताहलिया मैकग्राथ ने 38 रनो की शानदार पारी खेली, दीप्ति शर्मा ने भी 13 रन और किरण नवगिरे ने 12 रन बनाये अंत मे आखिरी ओवर मे सोफ़ि एकलेस्टोन ने लास्ट ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को यूपी वारियर्स के नाम कर दिया।

वही मुंबई की तरफ से अमेलिया केर को सबसे अधिक 2 विकेट मिले। नेट स्किवर ब्रन्ट, इसी वोंग और हायले मैथयूज को भी एक – एक विकेट प्राप्त हुए।

यूपी ने रोका मुंबई का विजयरथ

यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस विमेंस को इस मैच मे हराकर विमेंस प्रीमियर लीग मे मुंबई इंडियंस को पहली बार हार स्वाद चखाया इसके पहले के मुंबई ने सभी 5 मैचों मे जीत हासिल की थी और प्लेओफ़्स के लिए क्वालीफाई किया था। वही यूपी वारियर्स की यह तीसरी जीत है वह पॉइंट्स टेबल मे 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नम्बर पर बैठी हुयी है।

मैन ऑफ़ दी मैच

इस मैच मे बैट और बॉल दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया, दीप्ति शर्मा मे पहले 2 विकेट लिए और बाद मे बल्लेबाजी मे 13 रन बनाये, इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब मिला।

WPL MIW vs UPW Full Highligh
WPL MIW vs UPW Full Highlight
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

 यूपी वारियर्स विमेंस XI: एलिसा हीली (c & wk), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस विमेंस XI: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

Leave a Comment