WPL MIW vs DCW Highlight: मुंबई इंडियन्स ने जीता वुमेंस प्रीमीयर लीग का पहला खिताब, दिल्ली को फाइनल मे 7 विकेट से हराया

5 Min Read

WPL MIW vs DCW Highlight: मुंबई इंडियन्स ने जीता वुमेंस प्रीमीयर लीग का पहला खिताब, दिल्ली को फाइनल मे 7 विकेट से हराया

विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है, यह अब तक का पहला विमेंस प्रीमियर लीग था जिसकी पहली विजेता के रूप मे मुंबई इंडियंस विमेंस सामने आयी है।

मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम मे दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, टॉस जिताकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए,

जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 134 रन बना दिए और खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस वूमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस ने इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बहुत खराब रही दिल्ली को सफारी वर्मा के रूप 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। उस समय शेफाली वर्मा का निजी स्कोर 11 रन था,

जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का टॉप आर्डर और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया कप्तान मैग लेनिंग ने सबसे अधिक 35 रन बनाये इसके अलावा अलिस कैपसे ने 0 रन,जेमीनाह रोडरीगस ने 9 रन मरीज़ने केप ने 18 रन जेस जोनसेन 2 रन, अरुढाती रेड्डी ने 0 रन, शिखा पाण्डेय ने 27 रन और राधा यादव ने लास्ट मे ने भी अंत मे 27 रनो की पारी खेली जिससे दिल्ली का स्कोर 131 रन लगा।

वही बात मुंबई की गेन्दबाजी की करें तो मुंबई की तरफ से सबसे अधिक विकेट इसी वोंग और हायले मैथयूज को सबसे अधिक 3-3 विकेट मिले इसके अलावा अमेलिया केर को भी 2 सफलता प्राप्त हुयी।

WPL MIW vs UPW Highlight:

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने इस मैच मे टॉस हारकर पहले गेन्दबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद मुंबई को 131 रन का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिया, मुंबई की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन नेट स्किवर ब्रन्ट ने 60 रनो की नाबाद पारी खेली इसके अलावा हायले मैथयूज ने 13 रन,

यास्तिका भाटिया ने 4 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन,और अमेलिआ केर ने भी नाबाद 14 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

वही  दिल्ली कैपिटल्स विमेंस कज गेन्दबाजी की बात करें तो कुछ खास प्रदर्शन दिल्ली के गेंदबाज नहीं कर पाए राधा यादव और जेस जोनसेन को 1-1 विकेट मिला। वही एक विकेट रन के रूप मे दिल्ली को प्राप्त हुआ।

शिखा पाण्डेय और राधा यादव दोनों गेन्दबाजो ने निभाई बल्लेबाजी की भूमिका

इस फाइनल मुकाबले मे जब दिल्ली कैपिटल्स विमेंस का टॉप आर्डर और मिडिल आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया उसके बाद अंत मे दिल्ली के दोनों बॉलर शिखा पाण्डेय और राधा यादव ने बल्लेबाजी मे अपने हाथ आजमाये और दोनों खिलाड़ियों ने 27-27 रनो की तेज और सबसे अहम् पारियां खेली जिसकी मदद से ही दिल्ली 131 रनो के स्कोर तक पहुंच पायी।

नेट स्किवर ब्रन्ट ने फिर जिताया मैच

नेट स्किवर ब्रन्ट ने पहले सेमीफाइनल मे मुंबई के लिए मैच जिताऊ पारी खेलकर फाइनल मे पहुंचाया था अब उसके बाद फाइनल मे फिरसे 55 गेंदों पर 60 रनो की नावाद पारी खेलकर मुंबई को चैंपियन बनाने मे सवसे मुख्य भूमिका अदा की। नेट स्किवर ब्रन्ट को इस फाइनल मुकाबले का हीरो घोषित करते हुए प्लेयर ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस विमेंस XI: यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस XI: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे।

लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें e-kyc का स्टेटस चेक 2023

CID का फुल फॉर्म क्या है? CID Officer कैसे बनें?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version