WPL MI vs RCB Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने बैंगलोर विमेंस को 9 विकटो से दी करारी शिकस्त,हेली मैथ्यूज ने किया कमाल

WPL MI vs RCB Full Highlight: मुंबई इंडियंस विमेंस ने बैंगलोर विमेंस को 9 विकटो से दी करारी शिकस्त,हेली मैथ्यूज ने किया कमाल

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा मैच मुंबई इंडियंस विमेंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच खेला गया, जिसमे मुंबई ने बैंगलोर विमेंस को 9 विकेटो से पछाड़ दिया।

देखे एक नज़र पुरे मैच कि खबर

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथे मुकाबला मुंबई वीमेन और बैंगलोर वीमेन के बीच खेला गया, जहाँ बैंगलोर कि कप्तान स्मृति मंधना ने टॉस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर 18.4 ओवरो मे अपने 10 विकेट खोकर 155 रन बनाये, जिसके जवाब मे मुंबई इंडियंस वीमेन ने मात्र 14.2 ओवरो मे सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से एक करारी शिकास्त दी।

अच्छी शुरुआत के बाद ढेर हुयी आरसीबी विमेंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस कि टीम एक अच्छी तेज शुरुआत के बाद भी एक बड़ा स्कोर लगाने मे असफल रही, बैंगलोर कि ओर सबसे अधिक रन रिचा घोष ने 28 रनो कि पारी खेली, स्मृति मंधना ने 23 रन,कनिका आहूजा ने 22 और श्रेयांका पाटिल ने 23 रनो कि तेज पारी खेली, लेकिन लगातार गिरते विकेटो कि वजह से पूरी 18 4 ओवरो मे ही 155 रनो पर सिमट गयी।

मुंबई इंडियंस विमेंस कि लगातर दूसरी जीत

मुंबई इंडियन्स वीमेन कि ये लीग मे लगातर दूसरी जीत है, इसके पहले भी मुंबई ने पहले मैच मे गुजरात विमेंस को 143 रनो से करारी शिकास्त दी थी और अब बैंगलोर को 9 विकतो से पछाड़ दिया।

इस मैच मे मुंबई को पहले गेन्दबाजी करने का मौका मिला, जिसको स्वीकार करते हुये मुंबई ने बैंगलोर को 155 रनो पर ऑल आउट कर दिया इस दौरान मुंबई कि ओर से सबसे अधिक विकेट हायले मैथयूज ने 3 विकेट लिये,साइका इसाके और अनेलिआ केर को 2-2 विकेट और पूजा वास्तरेलर और ब्रन्ट को 1-1 सफलता प्राप्त हुयी।

इसके बाद मुंबई कि बल्लेबाजी कि बात आती है, मुंबई इंडियंस विमेंस ने बल्लेबाजी से बैंगलोर को कही भी मैच मे बनने का मौका नहीं दिया, ओपनर बल्लेबाज हायले मैथयूज ने सिर्फ 38 गेंदों पर 77 रनो कि नाबाद पारी खेली इस बीच उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी निकला वही उनकी साथी बल्लेबाज यस्तिका भटिया ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाये। भाटिया के आउट होने के बाद क्रिज पर नेट ब्रन्ट ने भी 55 रनो कि अर्धशतकीय पारी खेली।

मैन ऑफ़ दी मैच

मुंबई इंडियंस कि हायले मैथयूज़ इस मैच कि हीरो रही, हायले ने पहले गेंद से 3 विकेट लिये और फिर बल्लेबाजी मे 77 रनो कि तेज तरार पारी खेल कर मुंबई वीमेन को सिर्फ 14 ओवर मस्त जीत दिला। जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब दिया गया।

WPL MI vs RCB Full Highlight
WPL MI vs RCB Full Highlight

दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस विमेंस – यस्तिका भटिआ (wk), हायले मैथयूज नट स्किवेर ब्रन्ट , हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिआ केरर , पूजा वस्त्रकार , इसी वोंग , अमनजोत कौर , हमेरा काज़ी , जिंटिमानी कलिता , साइका इशाके

आरसीबी विमेंस – स्मृति मंधना (c), सोपहिए डिवाइन , एल्लीसे पेर्री , दिशा कसत , रिचा घोष (wk), हैदर नाइट , कनिका आहूजा , मैगन स्कूत्त , श्रेयांका पाटिल , प्रीति बोस , रेणुका ठाकुर सिंह 

लामता पाइप सिंचाई नेटवर्क परियोजना

G20 kya hai ? Vikash Me Yogdan

Leave a Comment