WPL GGW vs DCW Full Highlight : दिल्ली कैपिटल्स विमेंस ने गुजरात विमेंस को 10 विकेट से हराया,शेफाली वर्मा ने जमाया WPL का सबसे तेज अर्धशतक
WPL GGW vs DCW Full Highlight : दिल्ली कैपिटल्स विमेंस ने गुजरात विमेंस को 10 विकेट से हराया,शेफाली वर्मा ने जमाया WPL का सबसे तेज अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग का नौवा मैच गुजरात जायँट्स विमेंस और दिल्ली कैपिटल्स विमेंस के बीच मुंबई के DY पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया, जहाँ गुजरात वीमेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात कि टीम निर्धारित 20 ओवरो मे 9 विकेट खोकर 105 रन बना सकी, जिसके जवाब मे दिल्ली कैपिटल्स वीमेन ने 106 रन के लक्ष्य को 7 ओवर मे ही बिना किसी विकेट गवाएं हासिल कर लिया।
गुजरात के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बहुत ख़राब साबित हुआ, गुजरात वीमेन कि टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 0 और 1 रन के निजी स्कोर पर ओर हो गए जिसके बाद खेल बहुत धीमा हो गया, गुजरात विमेंस कि तरफ से सबसे अधिक रन किम गार्थ ने 32 रन बनाये। हरलीन देओल ने 20 और जॉर्जया वारेहम ने 22 रनो कि पारी खेली।
वही दिल्ली कि तरफ से सबसे अधिक रन शेफाली वर्मा ने 76 रनो कि अर्धशतकीय पारी खेली, मैग लेनिंग ने भी 21 रन बनाकर लक्ष्य को 10 विकेट से हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस के जीत के हीरो
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच मे बैट और बॉल दोनों से कमाल का खेल दिखाया और मैच को एक तरफ़ा अपने नाम कर लिया, तो चलिए आपको ले चलते है मैच के उन हीरो कि तरफ जिन्होंने दिल्ली को इस मैच को जिताने मे अहम् भूमिका निभाई।
मारियन केप – केप ने इस मैच मे 4 ओवर मे सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, मारियन केप ने मैच कि दूसरी ही गेंद पर गुजरात कि सलामी बल्लेबाज मेघना को बोल्ड कर दिया इसके बाद दो और विकेट लेकर गुजरात वीमेन को बैकफुट पर धकेल दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिये केप को मैन ऑफ़ दीं मैच दिया गया
शेफाली वर्मा – दिल्ली कैपिटल्स विमेंस कि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सिर्फ 28 गेंदों पर 76 रनो कि ताबड़तोड़ पारी खेली, शेफाली वर्मा ने इस पारी मे 10 चौके और 5 आसमानी छक्के भी लगाये। शेफाली वर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग कि सबसे तेज फिफ्टी भी लगा दीं है उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों पर पूरा कर लिया था।
शिखा पांडे – शिखा पांडे ने केप के साथ शानदार गेन्दबाजी कि जिससे गुजरात मैच मे वापसी नहीं कर पायी, शिखा पांडे ने इस मैच मे 4 ओवर मे 26 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये।

गुजरात विमेंस के 6 बल्लेबाज 5 रन के अंदर हुयी आउट
गुजरात जायँट्स विमेंस कि 6 बल्लेबाज 5 रन के स्कोर के अंदर अपना विकेट गवां कर पवेलियन चलिए गयी, दोनों सलामी बल्लेबाज पहले सबभीनेनी मेघाना 0 और वॉल्वर्डट 1 रन पर आउट हो गयी इसके अलावा 4 और अन्य खिलाडी गार्डनर, हेमलता,सुषमा वर्मा और स्नेह राणा 5 रनो के स्कोर के अंदर आउट हो गयी और पूरी टीम सिर्फ 105 रन का स्कोर ही बना पायी।
दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस XI – मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस।
गुजरात जायँट्स विमेंस XI – Sabbhineni Meghana, Laura Wolvaardt, Harleen Deol, Ashleigh Gardner, Georgia Wareham, Sushma Verma (wk), Dayalan Hemalatha, Sneh Rana (c), Kim Garth, Mansi Joshi, Tanuja Kanwar