WPL DCW vs UP Warriorz Full Highlight: दिल्ली विमेंस ने यूपी वारियर्स को 42 रनो से हराया, मैग लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी, दिल्ली विमेंस ने यूपी वारियर्स को रनो से हराया, मैग लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स विमेंस और यूपी वारियर्स के बिच खेले गए पांचवे मैच मे दिल्ली ने यूपी वारियर्स को 42 रनो से करारी शिकास्त दी
WPL DCW vs UP Warriorz Full Highlight:
विमेंस प्रीमियर लीग का पांचवा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स वीमेन और यूपी वारियर्स वीमेन के बीच DY पाटिल स्टेडियम मुंबई मे खेला गया,जहाँ यूपी वारियर्स वीमेन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया लेकिन यूपी वारियर्स के इस फैसले को दिल्ली के बल्लेबाजो ने गलत साबित कर दिया पहले बल्लेबाजी के मिले इस न्योते को स्वीकारते हुए दिल्ली कैपिटल्स वीमेन ने निर्धारित 20 ओवरो मे 4 विकेट खोकर 211 रन का एक बड़ा लक्ष्य यूपी वारियर्स वीमेन को दिया, 211 रन के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी विमेंस 169 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स वीमेन ने मुकाबले को 42 रनो से अपने नाम कर लिया।
दिल्ली के कैपिटल्स ने किया कमाल का प्रदर्शन
इस मैच मे दिल्ली के सभी बल्लेबाजो ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया, दिल्ली कैपिटल्स विमेंस कि ओर से सबसे अधिक रन मैग लेनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन कि धमाकेदार पारी खेली जिसमे उनके बल्ले से 10 चौके और 3 आसमानी छक्के भी निकले इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 17 रन,मरीज़नने कप्प ने 16, रोडरिगुस ने नाबाद 34 रन, एलिस कैपसे ने 21 रन और जोनसेन ने 42 रनो कि नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से दिल्ली कैपिल्स विमेंस ने 211 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
शानदार बल्लेवाजी के बाद दिल्ली के गेन्दबाजो ने भी फेन्स को निराश नहीं होने दिया गेंदबाजी मे सबसे अधिके विकेट दिल्ली कि ओर से जेस जोनसेन ने विकेट लिये, इसके अलावा मरीज़ने कप्प और शिखा पांडे को भी 1-1 विकेट मिला और दिल्ली वीमेन को सिर्फ रनो पर रोक लिया।
लगातार गिरते विकेटो के संकट से नहीं उभर पायी यूपी वारियर्स
सबसे पहले तो यूपी वारियर्स के बॉलरो ने टीम को निराश किया क्यूंकि टीम मे सभी गेंदबाज बहुत ही महगे साबित हुए, यूपी के चार गेंदबाजो को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। सभी गेंदबाजो ने करीब 10 कि औसत से रन लुटाये, जिससे दिल्ली का स्कोर 211 रन लग गया
यूपी कि खराब गेन्दबाजी के बाद बल्लेबाजी ने कुछ खास खेल नहीं दिखाया,यूपी वारियर्स विमेंस कि टीम मे ताहिला मैकेग्रेथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी नहीं खेल पाया और थोड़े – थोड़े अंतराल के बाद लगातार विकेट देती रही,जिससे दूसरे छोर से रन नहीं बने और पूरी टीम 20 ओवरो मे 5 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना सकी। यूपी कि तरफ से सबसे अधिक रन ताहिला मैकेग्रेथ ने 90 रनो कि नाबाद पारी खेली, इसके अलावा अलैसा हेली ने 24 रन,देविका वैद्य ने 24 रन बनाये। दूसरी तरफ से किसी बल्लेबाज के रन ना आने कि वजह से टीम को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कि लगातार दूसरी जीत
इसी जीत के साथ दिल्ली ने विमेंस प्रीमियर लीग मे लगातार दूसरी जीत हासिल कि इससे पहले अपने पहले मुकाबले मे आरसीबी विमेंस को दिल्ली ने 60 रनो से हराया था और अब यूपी वारियर्स को 42 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत भी हासिल कर ली है।
मैग लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी
इस मैच मे दिल्ली कैपिटल्स विमेंस कि कप्तान मैग लेनिंग ने 42 गेंदो पर 70 रनो कि शानदार कप्तानी पारी खेली, लेनिंग ने अपनी इस पारी मे 10 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाये। इसी शानदार खेल के लिये मैग लेनिंग को मैन ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से भी नवाज़ा गया।

देखे दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस – मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
यूपी वारियर्स विमेंस – एलिसा हीली (c & wk), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़