Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने किया t20 वर्ल्ड पर कब्जा, फइनल मे साउथ अफ्रीका विमेंस को 19 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया विमेंस और साऊथ अफ्रीका विमेंस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनो से हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने ख़िताबई टूनामेंट को अपने नाम किया।
AUSW और SAW के बीच t20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला कैप्टेउन मे खेला गया जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरो मे 6 विकेट खोकर 156 रन बनाये जिसमे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक हेली मूनी ने 74 रनो की पारी खेली,
Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने किया T20 वर्ल्ड पर कब्जा, फइनल मे साउथ अफ्रीका विमेंस को 19 रन से हराया
।156 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए साउथ अफ्रीका विमेंस 20 ओवरो मे सिर्फ 137 रन बना पायी और लक्ष्य से 19 रन दूर रह गयी अफ्रीका विमेंस की और से ओपनर बल्लेबाज लौरा वॉल्वर्डट ने 61 रन बनाये। इस तरह ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने t20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर फ़तेह हासिल कर ली, ऑस्ट्रेलिया ने छटवी बार t20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया विमेंस का प्रेदर्शन
इस फाइनल मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रेदर्शन किया। मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और टीम की शुरुआत काफ़ी अच्छी हि रही 36 रन की पार्टनरशिप ओपनर बल्लेबाजो के बीच हुयी। टीम की ओर ऐ सबसे अधिक रन ओपनर बल्लेबाज हेली मूनी ने बनाये मूनी ने 53 गेंदों पर 74 रनो की शानदार नाबाद पारी खेली इस दोरान मूनी के बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का भी निकला इसके अलावा हेली ने 18 रन, गार्डनर ने 29 रन, ग्रेस हर्रिस और लेंनिंग ने 10-10 रन और अलॉउण्डर पेरी ने 7 रन बनाये, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 156 रनो का टारगेट खड़ा किया।

वही अगर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो वो भी काफ़ी शानदार रही, ऑस्ट्रेलिया ने बहुत हि कैसी हुयी गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी नहीं खेलने दिया। गेंदबाजी मे मे ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बॉलर महगा साबित नहीं हुआ और
मैगन स्कूत्त, अश्लीइ गार्डनर,डर्सि ब्राउन और जेस जोनसेन इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट हासिल किये और पूरी साउथ अफ्रीका को 137 रन पर हि रोक लिया।
साउथ अफ्रीका विमेंस का खेल
साउथ अफ्रीका विमेंस ने इस फाइनल मुकाबले मे पहले गेंदबाजी का मौका मिला और पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका विमेंस ने शानदार गेंदबाजी भी की साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 156 रन पर हि रोक लिया, अफ्रीका की ओर से शब्निम इस्माइल ने और मरीज़न्ने कप्प ने 2-2 विकेट लिया इसके अलावा नॉनकुलुलेको मलाबा और चलोए ट्रयों ने भी 1-1 विकेट झटके।
गेंदबाजी के बाद अब बारी अफ्रीका की बल्लेबाजी की थी अफ्रीका की शुरुआत बहुत ख़राब रही और टीम को 17 रन के निजी स्कोर पर पहला झटका जल्दी लग गया और अब
ओपनर बल्लेबाज ताज़मीन ब्रिट्स सिर्फ 10 रन बनाकर पावेलियन चली गयी, टीम की ओर से सबसे अधिक रन लौरा वॉल्वर्डट ने बनाये लौरा ने 48 गेंदों पर 61 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके और 3 आसमानी छक्के भी लगाये
इसके अलावा मरीज़न्ने कप्प ने 11 रन,सुने लूस ने 2 रन,चलोए ट्रयों ने 25 रन, नदीने दी क्लेर्क ने 8 रन और सिनालो जफ्ता ने 9 रन बनाये।लौरा वॉल्वर्डट के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर खड़ा नहीं हो सका और ना हि कोई बल्लेबाज तेज पारी खेल सका जिससे पूरी अफ्रीका टीम 20 ओवर मे सिर्फ 137 रन बना सकी और नतीजा यह रहा की अफ्रीका को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा
ऑस्ट्रेलिया विमेंस की जीत के हीरो
बैथ मूनी – मूनी ने फाइनल मुकाबले मे शानदार वल्लेबाजी की मूनी ने शुरुआत से अंत तक बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 74 रनो की नाबाद पारी खेली, शानदार बल्लेबाजी के कारण मूनी को मैन ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।
अश्लीइ गार्डनर – अश्लीइ गार्डनर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों छेत्रो मे अच्छा खेल दिखया बल्लेबाजी मे गार्डनर ने 29 रन बनाये और वही बोलिंग की बात करें तो 4 ओवरो मे सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट भी झटका।
प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट
पुरे टूर्नामेंट मे गेंद और बेट दोनों से कमाल करने वाली अश्लीइ गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाज़ा गया गार्डनर ने इस टूर्नामेंट मे 10 विकेट लिये और 110 रन भी बनाये।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया विमेंस – एलिसा हीली (wk), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (c), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
साउथ अफ्रीका विमेंस – लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
Bageshwar Dham: लंदन से बागेश्वर धाम आयी एक महिला की अर्जी हो गयी स्वीकार जाने क्या है पूरी खबर