सिबिसी टेस्ट क्या है? What is cbc test in hindi

6 Min Read
cbc test in hindi

सिबिसी टेस्ट क्या है? What is cbc test in hindi हेलो फ्रेंड्स! तो आज हम आपको बताने जा रहे है की सिबिसी टेस्ट क्या है और यह क्यों किया जाता है, इससे पता चलने वाली मुख्य बाते क्या क्या है और सब कुछ आजा हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है। तो सिबिसी टेस्ट क्या है इसकी पूरी बातो को समझने के लिए हमारे इस लेख पर अंत तक जरूर बने रहे है तो चलिए शुरु करते है।

सिबिसी टेस्ट क्या है? What is CBC Test

सिबिसी टेस्ट एक प्रकार का खून परिक्षण है, जिसका पूरा नाम है Complete Blood Test जिसे हिंदी मे सम्पूर्ण कुशलता परिक्षण के नाम से जाना जाता है यह शरीर की रक्त परिक्षण का ही एक प्रकार है, जिसके द्वारा शरीर की खून जाँच का पूर्णतः स्पष्टीकरण किया जाता है। इसकी मदद स्वागत डॉक्टर से डॉक्टर्स शरीर मे मौजूद रक्त कोशिकाओं, हीमोग्लोबिन, लाल रक्त कोशिकायें, सफ़ेद रक्त कोशिकाओं और प्लालेट्स और अन्य बातो का पता लगाते है।

सिबिसी टेस्ट को हम इस तरह परिभाषित कर सकते है की सीबीसी एक ऐसा टेस्ट है जो रक्त कोशिकाओं को मापने और गिनने का कार्य करता है और इन रक्त कोशिकाओं के गड़ना का कार्य ही सिबिसी टेस्ट कहलाता है।

सिबिसी टेस्ट क्यों करवाया जाता है?

सीबीसी टेस्ट को कोई भी इंसान इसलिए करवाता है या डॉक्टर अक्सर सीबीसी टेस्ट इसलिए करते है जिससे वह शरीर मे मौजूद रक्त कोशिकाओं को गिन सके और जिससे वह शरीर मे मौजूद मुख्य बिमारियों का पता लगा सके, इसी वजह से सीबीसी टेस्ट करवाया जाता है।

सीबीसी टेस्ट पता चलने वाली बीमारियां

अगर हम बात करें की सीबीसी टेस्ट से किन-किन बिमारियों का पता चलता है तो हम आपको इन सभी बिमारियों के बारे मे नीचे क्रमबद्ध तरीके से बता देते है।

  • सीबीसी टेस्ट से अनामिया, थलासमिया मे होने वाली परेशानी का पता चलता है।
  • सीबीसी टेस्ट से हमें आयरन डेफिसिसंन्सी का पता चलता है।
  • इससे हमें विटामिन V12 की मात्रा का भी पता चलता है।
  • सीबीसी टेस्ट का प्रयोग बुखार की मात्रा मापने और फ़्लू का पता लगाने के लिए भी किया जाता है।
  • सीबीसी टेस्ट हमें शरीर होने वाली कमजोरी का भी पता चलता है।
  • सीबीसी टेस्ट के माध्यम से हृदय मे होने वाली समस्या का भी पता चल जाता है।
  • सीबीसी टेस्ट का प्रयोग कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए भी किया जाता है।
  • अगर हमें शरीर कही भी इन्फेक्शन बना हो तो उसकी जानकारी निकलने के लिए भी सीबीसी टेस्ट ही करवाया जाता है।

सीबीसी टेस्ट कैसे होता है?

सीबीसी टेस्ट सच मे एक बहुत ही नार्मल प्रक्रिया है जिसे डॉक्टर कुछ ही समय मे पूरा कर लेते है। सीबीसी टेस्ट के लिए पेसेंट को सिर्फ इतना ही काम करना पड़ता है।

  • सबसे पहले सीबीसी टेस्ट करवाने से पहले कुछ खाना जरूर खा लेना चाहिए।
  • इसमें डॉक्टर आपकी फिंगर मे से कुछ बून्द ब्लड का निकल लेंगे।
  • निकाले गये ब्लड को परिक्षण के लिए लैब मे भेज दिया जायेगा।
  • इसके बाद कुछ ही दिनों मे आपकी टेस्ट रिपोर्ट आ जाती है।
  • जिसको देखकर डॉक्टर आपको सभी बीमारियों मे बारे मे बता देते है।
cbc test in hindi

सीबीसी टेस्ट के बाद इन नतीजों पर जरूर दें ध्यान

अगर आपने अपना सीबीसी टेस्ट करवाना लिया है तो उसके बाद आपको इन नतीजों की ओर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है।

  • लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा
  • सफ़ेद रक्त कोशिकाओं की मात्रा
  • ब्लड प्लेलेट्स का स्तर
  • हीमोग्लोबिन का स्तर

अगर आपके शरीर मे इन सभी चीजों का स्तर सामान्य नहीं है तो इसका इलाज जरूर करवाये,क्योंकि यह जरूर किसी ना किसी बीमारी से जुडी हुयी जरूर होती है।

सीबीसी टेस्ट से होने वाले फायदे

सीबीसी टेस्ट करवाने से हमें अनेक अच्छे फायदे होते है जो नीचे इस प्रकार दिए हुए है।

  • सीबीसी टेस्ट से हमें शारीरिक स्थिती की पूरी जानकारी मिल जाती है।
  • सीबीसी टेस्ट से का खर्च बहुत अधिक नहीं है इसलिए इस टेस्ट को कोई भी आसानी से करवा सकता है।
  • सीबीसी टेस्ट की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसको करवाने के लिए  मरीज को अधिक दिक्कत नहीं होती है।
  • सीबीसी टेस्ट की रिपोर्ट आने मे ज्यादा समय नहीं लगता है इसलिए यह बहुत ही सामान्य है।

निष्कर्ष

तो मित्रो! आज हमने इस आर्टिकल मे जाना की सीबीसी टेस्ट क्या है यह क्यों जरुरी है और इससे होने वाले फायदों के बारे मे आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी यह हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

लाडली बहना योजना कि अनंतिम सूची देखे अभी

लाडली बहना योजना पोर्टल से ऐसे देखे Aadhar DBT स्टेटस

[sp_easyaccordion id=”37853″]

TAGGED:
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version