Narco test पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा किसी भी अपराधिक से सचिव लाने के लिए किया जाता है
कई अपराधी काफी शातिर होते हैं और वह आसानी अपराध से जुड़े हुए चीजों के बारे में पुलिस को नहीं बताते हैं
इसके लिए कोर्ट की अनुमति लेनी आवश्यक है, तभी जाकर आप किसी भी अपराधी का Narco test कर पाएंगे
नारको टेस्ट की प्रक्रिया में अपराधी को एक हाइ ड्रोज केमिकल वाले दवाई दी जाती है
जिसके माध्यम से अपराधी अचेत अवस्था में पहुंचाता है उसके सोचने और समझने की शक्ति काफी कम जाती है
ऐसी स्थिति में जो भी उससे सवाल पूछा जाएगा, वह केवल सच ही बोलेगा
अपराधी को ट्रुथ नाम का Serum मेडिसिन व्यक्ति को इंजेक्शन के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश कराया जाता है
जिसके कारण व्यक्ति अचेत अवस्था में हो जाता है ना ही वह होश में रहता है और ना ही सोया रहता है