What is Minimum Due in Credit card 

क्रेडिट कार्ड में "न्यूनतम देय" एक ऐसी धनराशि होती है जो क्रेडिट कार्ड धारक को हर महीने चुकानी होती है 

यह धनराशि वह न्यूनतम राशि होती है जिसे आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बिल के साथ चुकानी होती है 

और इसका मकसद होता है कि आप अपने खाते को बंद न करें और आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग जारी रहे। 

न्यूनतम देय की राशि क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा निर्धारित की जाती है और यह क्रेडिट कार्ड की प्रकार और बैंक की नीत ियों पर निर्भर करती है।  

न्यूनतम देय का मकसद होता है कि उपयोक्ता क्रेडिट कार्ड के बिल का एक न्यूनतम हिस्सा चुका सके 

जिससे उनका खाता बंद नहीं होता और वह दुसरे महीने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Please Share This web story

White Frame Corner
White Frame Corner
Arrow
Share