Varun Beverages Share Price
वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर आज स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 फीसदी से अधिक उछल गए
अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई और नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयरों में तेज उछाल रही
हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई। जानिए ब्रोकरेज का कंपनी की ग्रोथ को लेकर क्या रुझान है
वरुण बेवरेजेज ( Varun Beverages ) के शेयर आज स्टॉक स्प्लिट के बाद 4 फीसदी से अधिक उछल गए
अब इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई और नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयर बीएसई पर 4.31 फीसदी उछलकर 862.90 रुपये पर पहुंच गए।
कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के लिए पिछले महीने 2 मई को मंजूरी दी थी जिसके 15 जून के रिकॉर्ड डेट का ऐलान 6 जून को कंपनी ने किया।
हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयर 2.57 फीसदी के उछाल के साथ 828 रुपये पर बंद हुए हैं।