SBFC फाइनेंस के शेयर की कीमतों मे हुआ बड़ा इजाफा,105 रूपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है कीमत
एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर ने आज बीएसई पर अपने शेयर की कीमतों मे बड़ी उछाल मारी।
बीएसई पर एसबीएफसी के एक शेयर का मूल्य 81.99 रूपये पर खुला।
एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर की कीमत मे बढ़ोतरी से 44% लिस्टिंग प्रीमियम प्राप्त हुआ।
शेयर मार्केट के विद्वानों का कहना की कुछ ही दिनों के बाद एसबीएफसी फाइनेंस के एक शेयर की कीमत ₹105
इतना ही नहीं एसबीएफसी ने अपनी लिस्टिंग को बढ़ाया और बीएसई पर अपनी क़ीमत 93.26 रूपये तक पहुंच गयी।
वही एनएसआई पर यही लिस्टिंग 93.70 की कीमत पर जाके रुका।
नोट: हमारे द्वारा दीं गयी पूरी जानकारी केवल कम्पनियो के ही इसमे हमारी कोई व्यक्तिगत राय शामिल नहीं है।