रीसाइकिल बिन से फ़ाइल डिलीट होने के बाद कहाँ जाती है ?
क्या आपने कभी सोचा है की रीसायकल बिन से फाइल डिलीट होने के बाद कहाँ जाती है
रीसायकल बिन से फाइल डिलीट होने कहीं नहीं जाती है उसी जगह पर दूसरी फाइल आ जाती है
फाइल रिप्लेस होती है, क्योकि हर एक फाइल बाइनरी में रहती है 0,1 में
उसी जगह दूसरी फाइल आ जाती और पुरानी फाइल 0,1 में बिखर जाती है
अगर किसी को बाइनरी का अच्छा ज्ञान है तो उस फाइल को वापिस लाया जा सकता है
परमानेंट फाइल डिलीट होने के बाद भी उस फाइल को रिकवर किया जा सकता है