RBI ने लगाई एक और बैंक पर 5 लाख की Monetary Penalty- The Bharat Co-operative Bank Limited, Bengaluru, Karnataka - 5 लाख
RBI की नजर हर एक बैंक पर रहती है , कौन सा बैंक कितना ग्रो कर रहा है , rbi सभी बैंको की स्तिथि को देखता है
वाणिज्यिक पत्र में बैंक के निवेश ने पूंजीगत निधियों के 15% की विवेकपूर्ण व्यक्तिगत जोखिम सीमा का उल्लंघन किया।
उसी के आधार पर, बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए।