किसी के मिस कॉल से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है

सिर्फ किसी के एक मिस कॉल से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है जो स्पैम कॉल आते है लेकिन आपसे बात नहीं करते

कई बार आपने देखा होगा कि किसी नंबर से कॉल आता है लेकिन सामने से कोई बोलता नहीं है 

लेकिन आप बोलते हो , ऐसे में आपकी वौइस् का क्लोन बनाया जा सकता है और उससे आपका खाता खाली हो सकता है 

AI ने इतनी तरक्की कर ली है की आपकी आवाज रिकॉर्ड करके क्लोन मतलब डुप्लीकेट करके आपको शब्दों को बनाया जा सकता है 

इसलिए अगर कोई स्पैम कॉल आती है तो या तो उसको म्यूट कर दिया करो या कॉल कट कर दिया करो 

लेकिन बोला मत करो , बोलने से आपकी वौइस् रिकॉर्ड होती है ,

टेक्नोलॉजी ने इतनी तर्रकी कर ली है कि आपकी आवाज को अलग अलग रूपों में बदला जा सकता है