क्या सच में राहू और केतु के कारण चंद्रग्रहण होता है ?
आपने राहु और केतु के बारे में तो सुना ही होगा कि इन दोनों की वजह से ग्रहण पड़ता है
ये पौराणिक कथाओ में कहा जाता था की राहू और केतु के कारण चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण होता है लोग अभी भी मानते है
लेकिन राहु और केतु के कररण चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण नहीं होता।
ये सब पुरानी कथाओ में लिखा है , मानना और ना मानना आपका काम है , अब हज़ारो साल पहले किसी ने नहीं देखा है लेकिन। कई बाते ऐसी भी है जो देखी नहीं है लेकिन होती है