बैंक में लेन दें ना करने पर क्या बैंक खाता अपनेआप बंद हो जाता है ?
हम बैंक खाता खुलवाते है और उसको उपयोग करना भूल जाते है
उस खाते में हम लेनदेन नहीं करते है तो क्या खाता अपनेआप बंद हो जाता है
इसका उत्तर है नहीं अगर आपने एक बार खाता खुलवाया तो आपका खाता अपनेआप बंद नहीं होता
आपका खाता 1 या 2 साल बाद डोरमैट अकाउंट हो जाता है मतलब फिर आप उसका use नहीं कर सकते
लेकिन आपका खाता बंद नहीं होता, वो सिर्फ deactivate होता है
आपको अपना खाता स्वयं ही बंद करवाना पड़ता है अपनेआप खाते बंद नही होते