Apple ने लॉन्च iPhone 15 Pro Max ,जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

इस बार एप्पल ने आईफ़ोन के 4 मॉडल्स को एक साथ लॉन्च किया है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे है iPhone 15 Pro Max के इन शानदार फीचर्स को।

1.क़ीमत आईफोन 15 प्रो मैक्स की न्यूनतम कीमत 1 लाख 35 हजार रूपये है।

2. रेम और रोम आज फिर 15 प्रो मैक्स की सबसे खास बात यह है कि यह 6GB रोम के साथ 1TB यानी की 1000GB की रोम से बना हुआ है।

3.प्रोसेसर इसमें आईफ़ोन 15 की अपेक्षा थोड़ा बड़ा प्रोसेसर रखा गया है। जो की A15 Bionic Chip। Hexa Core का है।

4.कैमरा इसका रियर यानि की बैक कैमरा 12+12+12 मेगा पिक्सल का है। जबकि फ्रंट कैमरा भी 12 मेगा पिक्सल का ही है।

5.डिस्प्ले आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.1 इंच की Super Ratina XDR डिस्प्ले दीं हुयी है।

Please Share This web story

White Frame Corner
White Frame Corner
Arrow
Share