How to Calculate Credit Card Payment ?

बैलेंस जानें: पहले, आपको अपने क्रेडिट कार्ड के मौजूदा बैलेंस को जानना होगा 

आप अपने नजदीकी एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग या अपने मासिक विवरण पत्र में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

ब्याज दर की जानकारी: आपको अपने क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर को जानना होगा. आपके चयनित क्रेडिट कार्ड की शर्तों और नियमों के अनुसार इसे पता करें. 

भुगतान की अवधि तय करें: अब आपको निर्धारित अवधि को चुनना होगा, जिसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड की भुगतान करना चाहते हैं 

यह अवधि आमतौर पर मासिक रूप में होती है. 

ब्याज की गणना करें: अगर आपका बैलेंस पिछले मासिक भुगतान से बढ़ गया है, तो आपको इस नए बैलेंस पर ब्याज की गणना करनी होगी तौर पर मासिक रूप में होती है. 

इसके लिए आपको अपने बैलेंस को मूल बैलेंस से घट करना होगा और फिर इसे ब्याज दर से गुना करना होगा

उदाहरण के लिए, यदि आपका मूल बैलेंस 10,000 रुपए था और आपकी क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष थी, तो आपका ब्याज रुपए में गणा जाएगा: 10,000 रुपए × 0.15 = 1,500 रुपए इसलिए, आपका ब्याज 1,500 रुपए होगा.

 मुख्य धन का भुगतान करें  कुल भुगतान की गणना करें

Please Share This web story

White Frame Corner
White Frame Corner
Arrow
Share