Google TOPICS क्या है कैसे काम करता है

Google Topics Advertisement के लिए है यह एक प्रकार का बिना किसी User कि Tracking किये हुए User के Interest based Ads Run करने का एक सबसे अच्छा तरीका है,

User कि Tracking नहीं कि जाएगी बस Topics के द्वारा Web Page पर Interest Based Ads दिखाए जायेगे,

जो Google का Topics है वो Browsers की Level पर work करने वाले है , 15 दिनों मे Topics मे जब आप किसी भी website को visit करोगे तो उनके आधार पर Browser किसी ख़ास Topic मे अलग कर देगा

Google Topics अभी Launch नहीं हुआ, इस पर Google अभी काम कर रहा है, Advertiser से Feedback लेने के बाद, और सभी काम पूर्ण होने के बाद ये Google TOPICS launch किया जायेगा,

अब जब आप किसी Website पर visit करोगे तो उस website पर स्तिथ Adsense को 3 Topics बताएगा, ये 3 Topics पिछले 3-4 Week कि Browsing से बताएगा, Adsense Code के लिए ये Topics दिया जायेगा ताकि Interest based ads दिखाई देगी, 1 – पहला Topic उसी हफ्ते कि Browsing से देगा, 2 – दूसरा Topic उससे पहले वाले 1 हफ्ते वाली Browsing से देगा, 3 – तीसरा Topic, 2 हफ्ते पुरानी ब्राउसिंगिं से देगा,

Google TOPICS के फायदे कौन कौन है ? 1 – User की Privacy leak नहीं होंगी, 2 – Google और Website Owner को फायदा होगा, 3 – Visiter को फायदा होगा बिना Tracking के, 4 – Cookies को हटा दिया जायेगा, 5 – User-Based Ads Run होंगी बिना Tracking के

FLoc क्या है ? कैसे काम करता था FLoc का पूरा नाम है ? – Federated Learning of Cohort Cohorts का मतलब – एक ऐसे लोगो का एक Group जिसके लक्षण एक जैसे हो, या Character एक जैसे हो, हालांकि FLoc को Google ने हटा दिया है, इसका उपयोग अब नहीं किया जायेगा