आखिर कैसे 5 रूपये के Fevikwik से ATM मशीन से फ्रॉड हो रहा है
फ्रॉड करने वालो ने नए नए तरिके निकाले है फ्रॉड करने के , एक 5 रूपये के फेवीक्विक ATM मशीन में लगाकर लोगो के साथ फ्रॉड कर रहे है
जहाँ पर आप Debit Card लगाते है ATM मशीन में वहां पर फ्रॉड करने वाले फेवीक्विक लगा देते है , जैसे ही कोई कस्टमर Atm कार्ड लगाता है तो debit card चिबक जाता है
फ्रॉड करने वाले पीछे रहते है और मदद के नाम पर आपका ATM PIN पूछ लेते है
फिर वो ब्रांच जाने को बोल देते है और यहाँ पूरा खाता हो जाता है
तो तरिके से 5 रूपये में लोगो के साथ फ्रॉड हो रहा है लोगों के साथ