Christmas 2021 क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार 25 दिसंबर को पूरे विश्व में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है
क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों को बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। वैसे तो मुख्य रूप से यह त्यौहार विशेषकर ईसाई धर्म के लोगों का है।
इस त्यौहार को चर्च में जाकर,प्रार्थना सभा करके, केक काट के,कैंडल जला के, क्रिसमस ट्री सजा के, कई तरह की डिशेज बना के, पार्टी करके इस त्यौहार को मनाते हैं
माना जाता है कि यीशु मसीह ने इस दिन मरीयम के घर पर जन्म लिया था। उसी के अगले दिन 25 दिसंबर को मरियम ने प्रभु यीशु को जन्म दिया
जब यीशु के जन्म दिवस की शुरुआत हुई तो लोग इस मौके पर फर के एक पेड़ को सजाया करते थे। जिसे अब इसे क्रिसमस ट्री के नाम से जाना जाता है
उस समय 1842 में “विलियम एंग्लो” ने पहला क्रिसमस कार्ड दे कर इस परम्परा की शुरुआत की थी।