अगर खो गया आपका ATM कार्ड तो तुरंत करें यह 6 काम
ATM कार्ड खो जाने पर अक्सर लोग घबरा जाते है और परेशान होते है।
ATM कार्ड खो जाता है तो आपको सबसे पहले यह 6 काम जरूर करने चाहिए।
अपनी बैंक को इस बात की सूचना तत्काल दें और कार्ड चोरी की रिपोर्ट लिखें।
अपनी बैंक शाखा के माध्यम से तुरंत कार्ड को ब्लॉक करवा दें।
अपने क्षेत्र की लोकल पुलिस को तुरंत इस बात की सूचना दें और रिपोर्ट लिखवाये।
अपनी उसी बैंक मे तुरंत नया ATM कार्ड के लिए आवेदन करे।
अपने बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी तब तक रोज जरूर ले जब तक आपका नया ATM ना बन जाये।
अपनी नेट बैंकिंग एप्प्स जैसे यूपीआई की पिन को अवश्य बदले।